चीन में एक ऐसे बच्‍चे का जन्‍म हुआ जिसका दिल शरीर के अंदर नहीं बल्‍कि बाहर की तरफ धड़क रहा था। करीब साढ़े तीन महीने तक इस बच्‍चे का दिल शरीर के बाहर ही धड़कता रहा। ये बच्‍चा डाक्‍टर्स को लावारिस स्‍थिति में सड़क पर बड़ी ही गंभीर हालत में मिला था।

डॉक्टर्स ने की सर्जरी
चिल्ड्रंस हॉस्पिटल ऑफ चोंगकिंग नाम की मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुछ डॉक्टर्स को ये बच्चा बेहाल स्थिति में सड़क पर मिला था जिसके बाद उन्होंने इस बच्चे को यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया। यहां पर हृदय रोग विशेषज्ञ वू चुन ने इस बच्चे की सर्जरी की और टाईटेनियम प्लेट के इस्तेमाल से उसके दिल को सीने के अंदर सेट कर दिया। सर्जरी के बाद से ही बच्चे की स्थिति में काफी सुधार आया है। डॉक्टर्स को उम्मीद है अगले कुछ दिनों में ये बच्चा पूरे तरीके से स्वस्थ हो जाएगा। सर्जरी कर के डॉक्टर्स ने इस बच्चे को जीवनदान दिया है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma