रणवीर-दीपिका के बाद निक-प्रियंका की वेडिंग डेट आई सामने!
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'मैं अपनी शादी को लेकर वैसे ही एक्साइटेड हूं जैसे अपनी अगली मूवी साइन करते वक्त होती हूं। शादी एक ऐसी चीज है जिसका हर लड़की की तरह मैंने भी इंतजार किया है।' इस दौरान दीपिका ने यह भी साफ किया कि शादी के बाद भी उनकी जिंदगी में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। दीपिका का कहना है कि वह अपने पेरेंट्स प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण से इंस्पायर्ड हैं, जो तीन दशकों से भी ज्यादा वक्त से एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं। दीपिका का कहना है, 'मैंने अपने पेरेंट्स को साथ में बहुत अच्छी तरह से और सक्सेसफुली रहते देखा है, मैं भी अपनी शादीशुदा जिंदगी ऐसे ही जीना चाहती हूं।'
बता दें कि वैसे तो दीपिका और रणवीर छह सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं पर बीते कुछ सालों में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को लेकर खुलकर अपना प्यार जाहिर किया है। हाल ही में जब करन जौहर के चैट शो पर दीपिका से पूछा गया कि उन्हें रणवीर के बारे में क्या चीज पसंद है? किस चीज से नफरत है और वह उनकी किस चीज को बर्दाश्त करती हैं? तो उनका जवाब था, 'मुझे उनकी इमोशनल केपेबिलिटीज से प्यार है और वह बहुत एक्सप्रेसिव भी हैं। उनके लाइफस्टाइल पैटर्न की वजह से मुझे उनसे नफरत है और मुझे उनका फैशन सेंस बर्दाश्त करना पड़ता है।'
प्रियंका चोपड़ा और उनके मंगेतर निक जोनस को लेकर खबरें हैं कि यह कपल भी 2 दिसंबर को जोधपुर में शादी करने वाला है। ऐसे में खबरें सामने आने लगी थीं कि प्रियंका की शादी से दीपिका के रिसेप्शन (1 दिसंबर) की डेट्स क्लैश कर सकती हैं। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सोर्सेज का कहना है कि ऐसा नहीं होने वाला है। एक सोर्स ने बताया, 'दीपिका-रणवीर अपनी फैमिलीज और फ्रेंड्स की मौजूदगी में लेक कोमो, इटली में शादी करेंगे। इसके बाद 21 नवंबर को बैंगलुरु और फिर 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन देंगे। ऐसे में ये दोनों इवेंट्स एक-दूसरे से क्लैश नहीं होंगे।'
ये भी पढ़ें: तस्वीरें : वेडिंग से पहले ही प्रियंका ने विदेश में निभाई ये रस्म, निक संग नवंबर में इस दिन यहां कर सकती हैं शादी