बाल काटने का काम करने वाले इस शख्स के पास हैं 200 लग्जरी कारें, जानिए कैसे
फिल्मी कहानी से कम नहीं है उनकी कहानी
साल 1989 में रमेश बाबू के पिता का निधन हो गया। ऐसे में घर खर्च की पूरी जिम्मेदारी रमेश की मां के ऊपर आ गई। एक महिला सैलून की दुकान पर लोगों के बाल काट नहीं सकती थी। इसलिए उन्होंने दुकान को किराए पर उठा दिया। और वह खुद घर-घर जाकर बर्तन मांजने का काम करने लगीं। हालांकि उन्होंने रमेश को अच्छी शिक्षा दिलवाई और रमेश ने इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमा किया। इसके बाद रमेश ने खुद ही अपनी दुकान पर बैठने का मन बनाया और लोगों के बाल काटने शुरु कर दिए।
यह भी पढ़ें : 11 इंजन वाला यह हवाई जहाज दिल्ली से मुंबई पहुंचाएगा सिर्फ 3 मिनट में
रॉल्स रॉयस पर बैठकर आते हैं बाल काटने
रमेश बाबू आज भले ही अरबपतियों में शामिल हैं लेकिन वह अपने पुराने बिजनेस यानी सैलून को नहीं छोड़े। रमेश रोज सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटे लोगों के बाल काटते हैं। और बाकी समय अपनी ट्रैवल्स का बिजनेस संभालते हैं।
यह भी पढ़ें : अपने वीडियो बनाकर इस लड़की ने 50 करोड़ कमा भी लिए और आप देखते रह गए