अगर आप फेसबुक यूज करना पसंद करते हैं लेकिन अपने आप फ्रेंड डिलिशन से परेशान रहते हैं तो आपके लिए एक नई एप लांच हो गई है। इस एप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि फेसबुक में किस दोस्‍त ने आपको अलविदा कह दिया है।


कैसे काम करेगी यह एपअक्सर देखा जाता है कि हमें कई दिनों बाद एक फ्रेंड की याद आती है और हम उस दोस्त को खोजते हुए फेसबुक में पहुंच जाते हैं। लेकिन कई बार हमें वह दोस्त अजनबियों जैसा दिखाई पड़ता है क्योंकि वह हमें अनफ्रेंड कर चुका होता है। लेकिन हमें पता भी नहीं चलता। अब ऐसी कंडीशन में यह एप आपकी मदद कर सकती है। अब 'Who Deleted Me on Facebook' एप की मदद से जैसे ही कोई आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट से डिलीट करता है वैसे ही एप आपको इस बारे में सूचना दे देगी। लेकिन सिर्फ एप्पल स्मार्टफोन में
फेसबुक यूजर्स के लिए यह एक खास एप है लेकिन अभी इस एप का मजा सिर्फ आईफोन यूजर्स ही उठा पाएंगे क्योंकि यह एप अभी सिर्फ आईओएस प्लेटफॉर्म डिवाइसों के लिए ही उपलब्ध है। हालांकि इस एप पर आप यह पता नहीं लगा पाएंगे कि भूतकाल में किसने आपको डिलीट किया। बल्कि यह एप इंस्टॉल होने के बाद से आपकी एप के बारे में बताएगी।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra