ग्रीस का Zakynthos आइलैंड जितना ऊपर से खूबसूरत है उतना ही अंदर से। यहां पर समुद्र के नीचे आपको एक पूरा शहर देखने को मिल सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसे किसी इंसान ने नहीं बल्‍िक बैक्‍टीरिया ने बनाया है।


बैक्टीरियों का है शहरयह आइलैंड टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां समुद्र के 20 फुट अंदर जाते ही कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है जिस पर आप यकीन नही करेंगे। यहां पर आपको अलग-अलग डिजाइन के कुछ स्ट्रक्चर दिखेंगे। जो बताते हैं कि यहां कोई शहर बसा होगा। मरीन एंड पेट्रोलियम जियोलॉजी ने जब इन स्ट्रक्चर की जांच-पड़ताल की तो वह काफी हैरान रह गए। दरअसल यह डिजाइन किसी इंसान ने नहीं बल्िक बैक्टीरिया द्वारा बनाई गई थीं। यानी कि हम कह सकते हैं समु्द्र के अंदर कुछ बैक्टीरिया आर्किटेक का काम करते हैं। इस तरह बना होगा


बैक्टीरिया द्वारा बनाए गए इस शहर में आपको कई पिलरनुमा आकृति दिख जाएंगी। इसक अलावा गलियां भी बनाई गई हैं। यह स्ट्रक्चर मुख्य रूप से मिनरल से बना है जिसे साइंटिफिक भाषा में 'डोलोमाइट' कहते हैं। यह कैल्शियम बाई प्रोड्क्ट है जिससे मीथेन निकलती है। ऐसे में जब बैक्टीरिया डोलोमाइट के आसपास इकठ्ठा हो जाते हैं तो उससे एक मैला कैल्शियम पदार्थ निकलता है जो मीथेन के संपर्क में आने के बाद सीमेंट की तरह का नया पदार्थ बना देता है। पानी के अंदर यह स्ट्रक्चर इसी पदार्थ के बने हैं। करोड़ों साल पुराना है ये शहर

रिपोर्ट की मानें तो यह शहर करोडों साल पुराना है। क्योंकि मौजूदा समय यहां पर इस तरह की मीथेन उपलब्ध नहीं है। इसलिए माना जा सकता है कि सालों पहले जब यहां मीथेन रहा करती थी तो बैक्टीरिया ने इस तरह के शहर बनाए होंगे।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari