जब 1000 रुपये में 18 कैरेट गोल्ड टॉयलेट यूज करने की लगी लाइन
18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है टॉयलेट19 नवंबर का दिन पूरी दुनिया ने वर्ल्ड टॉयलेट डे के नाम से मनाया लेकिन कुछ लोगों ने इसे गोल्ड का टॉयलेट यूज कर हमेशा के लिए यादगार बना दिया। न्यूयॉर्क के मैनहेटन शहर में गूगेनहेम नाम के म्यूजियम के पास 18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया एक टॉयलेट है। इस टॉयलेट को यूज करने के लिए लोग घंटो लाइन में लगे रहे। इस गोल्ड टॉयलेट को बनाने में बनाने में करीब 1 मिलियन डॉलर से 1.7 मिलियन डॉलर लगभग 6 से 11 करोड़ रुपए का खर्च आया । जिस रेस्टरूम में इसे रखा गया है वहां पहले चीनी मिट्टी की बनी टॉयलेट सीट रखी हुई थी। बाद में उस रेस्ट रूम में ही इस गोल्ड सीट को रखकर यूनिसेक्स टॉयलेट बना दिया गया।
म्यूजियम में रखे इस गोल्ड टॉयलेट को आम पब्लिक के लिए तैयार किया गया है। म्यूजियम की टिकट लेकर अंदर जाने वाला कोई भी शख्स इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसका यूज करने के लिए 15 डॉलर लगभग 1000 रुपए की एंट्री फीस देनी होगी। टॉयलेट के लिए अलग से एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात किया गया है। एक सफाई कर्मचारी भी हर समय यहां मौजूद रहता है। इस टॉयलेट सीट को बनाने के लिए प्राइवेट डोनर्स ने पैसे दिए हैं। इस टॉयलेट को इटली के आर्टिस्ट मौरिजियो कैटिलेन ने तैयार किया था।
Weird News inextlive from Odd News Desk