रोज सुबह उठने के बाद हर कोई टॉयलेट देखता है। फर्क सिर्फ इतना है कोई जल्‍दी देख लेता है और कोई देर से देख पाता है। पर क्‍या आप ने कभी सोने से बना हुआ टॉयलेट देखा है। अगर हां तो उसे यूज करने के बारे में आप का क्‍या खयाल है। शायद आप ने कभी सपने में भी गोल्‍ड से बने टॉयलेट को यूज करने के बारे में नहीं सोचा होगा। खैर हम आप को बताने जा रहे हैं एक ऐसे गोल्‍ड टॉयलेट के बारे में जिसे आम पब्लिक यूज करती है।


18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है टॉयलेट19 नवंबर का दिन पूरी दुनिया ने वर्ल्ड टॉयलेट डे के नाम से मनाया लेकिन कुछ लोगों ने इसे गोल्ड का टॉयलेट यूज कर हमेशा के लिए यादगार बना दिया। न्यूयॉर्क के मैनहेटन शहर में गूगेनहेम नाम के म्यूजियम के पास 18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया एक टॉयलेट है। इस टॉयलेट को यूज करने के लिए लोग घंटो लाइन में लगे रहे। इस गोल्ड टॉयलेट को बनाने में बनाने में करीब 1 मिलियन डॉलर से 1.7 मिलियन डॉलर लगभग 6 से 11 करोड़ रुपए का खर्च आया । जिस रेस्टरूम में इसे रखा गया है वहां पहले चीनी मिट्टी की बनी टॉयलेट सीट रखी हुई थी। बाद में उस रेस्ट रूम में ही इस गोल्ड सीट को रखकर यूनिसेक्स टॉयलेट बना दिया गया। 1000 रुपये है गोल्ड टॉयलेट की फीस
म्यूजियम में रखे इस गोल्ड टॉयलेट को आम पब्लिक के लिए तैयार किया गया है। म्यूजियम की टिकट लेकर अंदर जाने वाला कोई भी शख्स इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसका यूज करने के लिए 15 डॉलर लगभग 1000 रुपए की एंट्री फीस देनी होगी। टॉयलेट के लिए अलग से एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात किया गया है। एक सफाई कर्मचारी भी हर समय यहां मौजूद रहता है। इस टॉयलेट सीट को बनाने के लिए प्राइवेट डोनर्स ने पैसे दिए हैं। इस टॉयलेट को इटली के आर्टिस्ट मौरिजियो कैटिलेन ने तैयार किया था।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra