क्‍या आपने कभी सोचा है कि किसी भैंसे की कीमत मर्सिडीज कार से भी ज्‍यादा हो सकती है. शायद यह बात आपको मजाक लगे लेकिन मेरठ के अखिल भारतीय मवेशी शो में आया युवराज नामक मुर्रा नस्‍ल का भैंसा अपने मालिक के लिये पैसा छापने की मशीन बना हुआ है. इसके साथ ही इस भैंसे की कीमत 7 करोड़ रुपये तक लगाई जा चुकी है.

सालाना 50 लाख कमाता है युवराज
मेरठ में चल रहे ऑल इंडिया कैटल शो में युवराज नाम का एक भैंसा विजेता बना. 1400 किलो वजनी इस भैंसे को इसके मालिक ने 7 करोड़ रुपये में भी बेचने से इनकार कर दिया. इस बेशकीमती भैंसे के मालिक कर्मवीर सिंह बताते हैं 'मैं युवराज से हर साल लगभग 50 लाख तक कमा लेता हूं, और वैसे भी युवराज मेरे बेटे की तरह है, जीवन में सब कुछ पैसा ही तो नहीं होता.' 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक चंडीगढ़ का एक किसान युवराज को खरीदने के लिए 7 करोड़ रुपये तक देने को तैयार था लेकिन कर्मवीर ने अपने शानदार भैंसे को बेचने से इनकार कर दिया.

क्या है खास

युवराज 14 फीट लंबा है और उसकी ऊंचाई 5 फुट 9 इंच तक है. युवराज की खुराक भी कम खास नहीं है. रोजाना 20 लीटर दूध के अलावा युवराज को 5 किलो सेब, 15 किलो अच्छी गुणवत्ता वाला पशु आहार दिया जाता है. उसकी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. युवराज को रोजाना 4 किलोमीटर वॉक कराया जाता है. युवराज के मालिक कर्मवीर बताते हैं कि युवराज के रखरखाव पर हर महीने वो लगभग 25 हजार रुपये खर्च करते हैं.
सीमन बेचकर कमाता है पैसा
पटेल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक रविंद्र सांगवान बताते हैं कि, युवराज मुर्रा नस्ल का शानदार भैंसा है. प्रजनन कराने की इसकी क्षमता भी गजब की है. इसलिये इसके सीमन की कीमत बहुत ज्यादा है. मार्केट की दर से सिर्फ इसका सीमन बेचकर एक किसान 2 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकता है. यह दुनिया की सबसे अच्छी मुर्रा नस्ल का भैंसा है, जो हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पाये जाते हैं.' युवराज को कैटल शो में बेस्ट कैटल का पुरस्कार देने वाली टीम में शामिल रहे राजवीर सिंह बताते हैं कि युवराज ने हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari