हैदराबाद में रहने वाला 12 साल का एक लड़का इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया है। यह लड़का रोज सुबह घर से गिट्टी लेकर निकलता है और जहां कहीं सड़क में गड्ढा मिलता है उसे भर देता है। इसी काम को चलते वह इलाके में फेमस हो गया। आइए पढ़ें उसकी कहानी...


पांच साल का लड़का भर रहा गड्ढेभारत में सड़कों की हालत कैसी है, यह हम सभी जानते हैं। यहां गड्ढों में सड़क होती है जिसकी वजह से आएदिन हादसे होते रहते हैं। अभी कुछ समय पहले हैदराबाद में टूटी सड़क की वजह से एक पांच महीने के बच्चे की मृत्यु हो गई थी। इस बात ने यहां रहने वाले रवि तेजा नाम के लड़के को इतना परेशान कर दिया कि, उसने गड्ढों से दुश्मनी कर ली। रवि कहीं भी गड्ढा देखता है तुरंत उसे गिट्टी से भर देता है। कक्षा पांच में पढ़ता है तेजा
रिपोर्ट की मानें, तो रवि तेजा कक्षा पांचवीं का छात्र है। दिन में वह सड़कों पर गड्ढे भरता है। और रात में पढ़ाई करता है। अभी बीते दिनों रवि को हबशीगुडा सड़क पर हाथ में कागज का बॉक्स लिए देखा गया। इस गत्ते में ढेर सारी गिट्टियां थीं। पूछने पर रवि ने बताया कि वह सड़क हादसा न हो, इसलिए गड्ढों को भर देता है। गड्ढों को भरना रवि तेजा की आदत बन चुकी है। हमारी सरकार को सोचना चाहिए कि कैसे अब बच्चे सड़क हादसों को लेकर इतने गंभीर हैं, तो उन्हें भी अब होना चाहिए।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari