चेन्नई के लिए 10 बरस की चिन्मयी का एप
एक दिन में डेवलप किया एप
चिन्मयी बताती है, उसे यह एप डेवलप करने में एक दिन का समय लगा। इससे राहत सामग्री डोनेट करना चाह रहे लोग सीधे उनसे जुड़ सकते थे जो उसके वितरण में लगे हुए थे। वहीं वालंटियर्स किस चीज की जरूरत है इस बारे में बता सकते थे। यह बाढ़ पीडि़तों की मदद करना चाह रहे और उनकी मदद कर रहे लोगों का नेटवर्क बनाने की कोशिश थी।
चिन्मयी के साथ हुई पूरी बात सुनने के लिए यहां क्िलक करें....
कंप्यूटर से दोस्ती, गेम्स से नहीं
हमने कंप्यूटर व इंटरनेट से उसकी दोस्ती के बारे में और जानना चाहा। चिन्मयी को कंप्यूटर पसंद है पर कंप्यूटर गेम्स नहीं। वह कहती है, 'आई डोंट लाइक कंप्यूटर गेम्स'। आइ लाइक बास्केटबॉल'। इनडोर गेम्स में चेस। मन किताबें पढ़ने में लगता है। इस उम्र में वह स्टीफन हॉकिंग को पढ़ रही है। साइंस, फेवरिट सब्जेक्ट है। वह बड़ा होकर प्रोग्रामर नहीं एस्ट्रोनॉमर बनने का सपना देख रही है।
अंतरिक्ष में है रुचि
जब वह ऑनलाइन होती है तो अंतरिक्ष व उससे जुड़ी चीजों को खोज रही होती है। हमने उससे सवाल किया कि उसका पसंदीदा ग्रह कौन सा है, तो जवाब मिला, शनि। क्लास में अपने दोस्तों के बीच चिन्मयी बेहद पॉपुलर है। सबसे उसकी दोस्ती है। आने वाले दिनों वह अपने एप कैलेमिटी रिलीफ को बेहतर बनाना चाहती है जिससे कि आपदा में फंसे लोगों तक मदद पहुंचाना आसान हो सके।