नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज यानी बुधवार को है. इसमें 26 जिलों की 233 नगरीय निकायों के लिए वोटिंग होनी है. इस चुनाव में 94 लाख मतदाता सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान के लिए 1.58 लाख से अधिक कर्मचारी वोटिंग बूथ पर तैनात किये गए हैं. बता दें कि मतदान का समय सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक है.


3599 मतदान केंद्रों में पड़ेंगे वोटआखिरी व तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. इसमें 3599 मतदान केंद्र व 10817 वोटिंग स्थल बनाए गए हैं. पांच नगर निगमों में सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, फीरोजाबाद व झांसी हैं. इनमें मेयर पद के लिए 74 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. नगर निगमों में पार्षदों के 350 पद के लिए 3175 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. बता दें कि पांच नगर निगमों में चुनाव के लिए कुल पांच हजार ईवीएम लगाई गईं हैं. इनके अलावा एक हजार से अधिक ईवीएम अतिरिक्त सुविधा के लिए दी गईं हैं. नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष के 76 पद के लिए 914 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इतना ही नहीं सदस्यों के 2002 पदों के लिए 11637 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बरेली के वार्ड में सबसे ज्यादा प्रत्याशी


नगर पंचायतों में 152 पदों के लिए 1711 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें सदस्यों के 1947 पद के लिए 10624 प्रत्याशी  चुनाव लड़ रहे हैं. अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि बरेली में मेयर पद के लिए सबसे अधिक यानी 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. पार्षदों में सबसे अधिक प्रत्याशी बरेली के वार्ड संख्या 13 शांति विहार में 32 उम्मीदवार इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. समथर नगरपालिका में सबसे अधिक प्रत्याशीझांसी की समथर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक यानी 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि सदस्यों में बागपत के बड़ौत नगर पालिका के वार्ड संख्या चार में सबसे अधिक 21 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर सबसे अधिक मुरादाबाद की पाकबड़ा नगर पंचायत में 33 उम्मीदवार खड़े हैं. सदस्यों में मऊ के चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में सबसे अधिक 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 15 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित तीसरे चरण के चुनाव में 15 सदस्य ऐसे हैं जो निर्विरोध चुने गए हैं. इनमें नगर पालिका परिषद के आठ और नगर पंचायतों के सात सदस्य हैं. इसके अलावा बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव में 1155 पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग कराने का फैसला किया है. यहां जरा सी गड़बड़ होने पर तत्काल जिले के कंट्रोल रूम के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंच जाएगीकड़ी सुरक्षा के इंतेजाम

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस बार चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. मतदान वाले जिलों में 40 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स और 71 कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है.  आयोग ने सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बरेली, फीरोजाबाद, कन्नौज, रायबरेली व जौनपुर जिले में खास नजर रखने के लिए कहा गया है. मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.इन जिलों में पड़ेंगे वोट सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फीरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खेरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर व मीरजापुर में वोट पड़ेंग.

Posted By: Prabha Punj Mishra