अगर आप छिपकली से डरते हैं तो क्या ऐसा फील करते हैं
डराते हैं दोस्त
आपके दोस्त या घर के सदस्य आपको छिपकली के नाम से डराते हैं। जैसे आप बैठे हो और वो अचानक से बोले 'तुम्हारे पास छिपकली'।
चिल्लाते रहना
आप अपने आसपास लोगों पर तब तक चिल्लाते रहोगे जब तक वो छिपकली को भगा नहीं देते।
तहकिकात है जरूरी
कमरे में घुसने के बाद आपका सबसे पहला काम कमरे की छत और कोनों को चेक करने का होता। ऐसा इसलिए क्योंकि आप आश्वस्त होना चाहते है कि कमरे में कोई छिपकली तो नहीं है।
इग्नोर करने की कोशिश
आप छिपकली को देखकर अनदेखा करने की कोशिश करते हैं लेकिन हर बार नाकाम होते है। चाह कर भी आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं और आपका सारा ध्यान छिपकली की तरफ ही जाता रहता है।
कुछ भी हो झेल जाएंगे
आपको ऐसा फिल होता है कि दुनिया की सारी मुश्किलों को झेल सकते हैं। यहां तक की शेर का सामना करने की भी हिम्मत कर सकते हैं लेकिन छिपकली की। ना बाबा ना।