प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 नवंबर को आधी रात से 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा कर के सभी देशवासियों को चौंका दिया है। इन पुराने नोटों की जगह लेने के लिए केन्द्र सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी करने की घोषणा की है। आरबीआई ने बताया कि पांच सौ और दो हजार के नये नोट 11 नवंबर को एटीएम में भर दिए जाएंगे। नए नोटों से लोगों को अवगत कराने के लिए आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट के बारे में जानकारी दी है। हम आप को बताने जा रहे हैं कैसे पहचाने आप अपना नया 2000 और 500 का नोट। नए नोट की सबसे खास बात है पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की अपील।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Wed, 09 Nov 2016 06:34 PM (IST)
1- दो हजार रुपए का नया नोट गुलाबी रंग का होगा। नोट में महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो होगी। नए नोट में किसी तरह का कोई लेटर नहीं लिखा होगा। जारी होने वाले सभी नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। 5- नए नोट पर देवनागरी लिपि में भी नोट की वैल्यू यानी 2000 लिखा होगा। इसके बीच में महात्मा गांधी की पोट्रेट भी होगी।6- नए नोट में बाएं ओर छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा होगा। वहीं पीछे की ओर 15 अलग भाषाओं में दो हजार रूपये लिखा होगा। 7- सिक्युरिटी थ्रेड में भारत आरबीआई और 2000 लिखा होगा। नोट को झुकाने पर इसका कलर थ्रेड ग्रीन से ब्लू कलर में बदलेगा।
8- नोट के राइट साइड गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस ओर ही आरबीआई का चिन्ह भी होगा।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra