आज यानी 6 जनवरी को मशहूर संगीतकार एआर रहमान का जन्मदिन है। बता दें कि उनका पूरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान है और उनका जन्म 6 जनवरी 1966 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। अब वो पूरे 51 साल के हो गए हैं इस मौके पर आज हम आपको उनके से जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बतायेंगे जिनके बारे में शायद ही किसी को मालूम हो।


1 छोटे उम्र में स्कूल से निकाला गया  जानकारी के मुताबिक स्कूल में कम अटेंडेंस होने के चलते एआर रहमान को 15 साल की उम्र में ही स्कूल से निकाल दिया गया था। इससे ये साफ़ जाहिर होता है कि रहमान का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता था। 3 पत्नी का नाम सायरा बानो दिलचस्प बात ये है कि रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है। बता दें कि मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी का नाम भी सायरा बानो है। हम इसको एक इतेफाक ही कह सकते हैं।5 इस फिल्म के लिए गाना
 कुछ ही लोग जानते होंगे कि ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ का ऑस्कर वीनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ को वास्तव में उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘युवराज’ के लिए कम्पोज किया था। लेकिन किसी कारणों से उसे फिल्म में शामिल नहीं किया गया।7 रोजा नहीं थी पहली फिल्म लगभग सभी लोग यही जानते हैं कि एआर रहमान की पहली फिल्म ‘रोजा’ थी, लेकिन ऐसा नहीं है। उनकी पहली फिल्म मलयालम थी, जिसका नाम ‘योद्धा’ है।

Posted By: Mukul Kumar