आज हम जो चीजें इस्तेमाल कर रहे हैं कुछ सालों बाद शायद वो नजर न आएं। जिस तरह भारत सरकार ने बीएस 3 के वाहनों को प्रचलन से बाहर किया है। इससे साफ जाहिर है कि भारत पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मजबूत से खड़ा है। ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया में पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहन बंद हो जाएंगे। तो आइए आज हम ऐसी ही 10 चीजों को लेकर आएं जो अगले 50 सालों में गायब हो जाएंगी।
प्रोफेशनल कैमरा :स्मार्टफोन में जिस तरह से बदलाव हो रहे हैं। वो दिन दूर नहीं जब प्रोफेशनल फोटोग्रॉफी भी स्मार्टफोन से हुआ करेगी। सोनी, गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियां आएदिन नई-नई टेक्नोलॉजी के साथ आ रही हैं। इन फोनों में कैमरा क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है। ऐसे में प्रोफेशनल कैमरा आगे चलकर बंद हो जाएंगे।प्लॉस्टिक बैग :प्लॉस्टिक बैग जिसे बनाने में कुछ मिनट लगते हैं लेकिन यह हजारों साल तक खत्म नहीं होता। प्लॉस्टिक बैग से पर्यावरण को ज्यादा खतरा है। वो दिन दूर नहीं, जब दुनिया के अधिकतर देश पॉलीथीन पर पांबदी लगा देंगे। चाभी :
आने वाली पीढ़ियां चाभी देखकर आश्चर्य में पड़ जाएंगी। क्योंकि आधुनिक युग में फिजिकल लॉक की जगह स्मार्ट लॉक आ गए हैं। कई कार कंपनियों ने तो पुश बटन इग्निशन के साथ गाड़ियां भी उतार दी हैं।न्यूजपेपर या प्रिंट :
इंटरनेट के विस्तार और डिजिटाइलेजशन के बाद प्रिंट इंडस्ट्री के वजूद का खतरा बढ़ गया है। स्मार्टफोन के आने से हर खबर अब ऑनलाइन मिलने लगी है। बस एक क्लिक करिए और सबकुछ आपके सामने होगा। ऐसे में प्रिंट इंडस्ट्री कितने सालों तक चलेगी यह कोई नहीं कह सकता।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari