वाह रे चोर और वाह उनकी चोरी करने का तरीका। हमने तरह-तरह के चोर और उनके चोरी के तरीकों के बारे में सुना होगा लेकिन ये तो अनोखे ही हैं। इनके चोरी करने का तरीका ऐसा है जिसको सुनकर पहले तो आप पेट पकड़कर हंसेंगे। दरअसल ये चोर चोरी वाली जगह पर सबसे पहले बाहर पड़ी चप्‍पल के पसीने को सूंघते हैं। उसके बाद फैसला करते हैं कि उस घर में चोरी करनी है या नहीं। कैसे आइए बताएं गहराई से।


ऐसा है तरीका मुंबई पुलिस ने बीते दिनों ऐसे ही अनोखे चोर गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह के चोर सबसे पहले चोरी वाले घर में बाहर पड़ी चप्पलों के पसीने को सूंघते हैं। चप्पलों से अगर पैर के पसीने की बदबू आ रही होगी, तो मतलब है कि वहां के लोग अभी-अभी घर आए हैं। इस घर में वो चोरी नहीं करेंगे। वहीं अगर चप्पलों से पसीने की बदबू नहीं आ रही होगी, तो इसका मतलब है कि लोगों को सोए देर हो गई है। ऐसा भी करते हैं
इसके अलावा ये चोर अंदर जाने से पहले डोर बैल को पांच बार बजाते हैं। इतने में अगर कोई दरवाजा खोल देता है तो कोई बहाना बनाकर वो चले जाते हैं। दरवाजा नहीं खुलता है तो वे लैच को तोड़कर अंदर घुस जाते हैं। चोरी करने से पहले ये चोर और भी कुछ चीजों का ध्यान रखते हैं। ये बिना सीसीटीवी वाली बिल्डिंग्स में ही चोरी करते हैं।Weird Newsinextlive fromOdd News Desk 

Posted By: Ruchi D Sharma