फीफा ने फिर ठुकराई थियागो सिल्वा का सस्पेंशन हटाने की मांग
सिल्वा को मिला था येलो कार्डब्राजील के कप्तान थियागो सिल्वा को जर्मनी के साथ हो रहे क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान येलो कार्ड मिला था. इस येलो कार्ड की वजह से सिल्वा पर ब्राजील के सेमी फाइनल में खेलने से प्रतिबंध लग गया है. इसके लिए ब्राजीली टीम ने फीफा से अनुरोध किया था कि सिल्वा को खेलने दिया जाए. गौरतलब है कि ब्राजील की टीम की हालत नैमार के जाने के बाद से काफी खराब है. इस कंडीशन में अगर सिल्वा की वापसी हो जाती तो ब्राजीली टीम को वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच से काफी उम्मीदें हो जातीं.ब्राजीली टीम की रिक्वेस्ट सही नहीइस मामले की सुनवाई करते हुए फीफा की अनुशासन समिति ने कहा कि ब्राजीली टीम के अनुरोध का कोई कानुनी आधार नही है. इस आधार पर फीफा ने ब्राजील के इस अनुरोध को खारिज कर दिया. जुनिगो पर नही लगेगा प्रतिबंध
इसके साथ ही फीफा की अनुशासन समिति ने ब्राजीली टीम के स्टार खिलाड़ी नैमार की पीठ पर घुटना मारने वाले कोलंबियाई डिफेंडर जुआन कैमिलो जुनिगा पर भी प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है. इस पर समिति सदस्यों का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मैच अधिकारी इस मैच को देख रहे थे. समिति उस स्थिति में अनुशासनात्मक कदम उठा सकता है जहां पर मैच रेफरी ने खिलाड़ी येलो या रेड कार्ड दिखाया हो. इसके साथ ही समिति ने कहा कि इसे नैमार के वर्ल्डकप से बाहर होने का दुख है.