जीवन में आज ये आवश्यक नहीं है कि व्यक्ति जो सोच रहा है वह सही ही हो या वह जैसा सोच रहा है वह हो ही जाए। खासतौर पर करियर के बारे में। यदि घर या ऑफिस के वास्तु वाइब्स सही होंगे तो वहां रहने वाले व्यक्ति को सृजनात्मक विचार आते हैं जो उसको और उसके करियर को प्रेरित करते हैं। इसके लिए ध्यान रखें ये बातें कि...


- घर और ऑफिस के अंदर रंगों का सही तालमेल होना चाहिए, जो व्यक्ति को शांत मन के साथ सोचने का मौका दे। यहां हल्के रंगों का होना अच्छा होता है।- ऑफिस में स्टाफ और बॉस के अच्छे तालमेल के लिए वहां की अंदरूनी सजावट और वास्तु वाइब्स सही होने चाहिए।- ऑफिस में साफ-सफाई पर ध्यान दें। यहां मंदिर उत्तर पूर्व दिशा में हो।- आपके कार्य करने की जगह पर आपकी आस्था के अनुसार प्रतीक लगे हों। इससे शुभत्व में वृद्धि होगी।- ऑफिस या घर में आपकी जरूरी चीजें सही जगह पर हों। वह किसी भी तरह से अव्यस्थित ना हों।- यदि टॉयलेट साथ में ही है तो इसका दरवाजा हमेशा बंद हो और यहां नमक रखा हुआ हो, ताकि मन की स्थिरता कामों में लगी रहे।- ऑफिस में हर रोज कोई धार्मिक संगीत जरूर सुनें।


- यदि आप अपने क्षेत्र में अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो ध्यान दें कि आप के ऑफिस में आपके काम के अलावा अनावश्यक वस्तुएं ना हों।- ऑफिस में दरवाजे की तरफ आपकी बैक ना हो। इससे आपको सहयोग मिलता रहेगा। घर में भी ये ध्यान रखें कि आपके बेडरूम में दरवाजे की तरफ आपके पैर हों।

Vastu Tips: स्टडी रूम में साल भर किताबों को को इस दिशा में रखें , तो बन सकते हैं टाॅपरवास्तु : घर के एंटरेंस पर घंटी या विंड चाइम लगाना शुभ- आपके करियर से जुड़ी पुस्तकें दक्षिण, पश्चिम की तरफ हों।प्रेम पंजवानी

Posted By: Vandana Sharma