2017 वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल से होने जा रही है। जिसके बाद आपकी जरूरत व शानो-शौकत की चीजे महंगी होने वाली हैं। इन महंगे सामनों में पान-मसाला सिगरेट चांदी के सामान हार्डवेयर स्लिवर फोइल चांदी के आभूषण स्टील का सामान और स्मार्ट फोन शामिल है। कई शुल्क और टैक्स में हुए बदलाव की वजह से कई चीजें महंगी होने वाली है।


तंबाकू वाले पान-मसाले व गुटखे पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत हो जाएगा। जिसकी मार ऐसे शौक करने वालों की जेब पड़ेगी। अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस साल आपको फायदा होगा क्योंकि इस साल घर के दामों में कमी आने वाली है। अगर आप स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो आप की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा। क्योंकि स्मार्टफोन के दामों में भी 1 अप्रैल से बढ़ोतरी हो सकती है। कई नियमों में हुए बदलाव से स्टील के सामान पर भी महंगाई की मार पड़ेगी। अगर आप स्टील के बर्तन खरीदना चाहते हैं तो 1 अप्रैल से पहले खरीद लीजिये।
लैदर का सामान खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लेदर का सामान सस्ता होगा। पार्सल यानी डाक को सस्ता कर दिया गया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra