आजकल हर मां-बाप की यही चिंता होती है कि उनके बच्‍चे पढ़ लिख कर एक अच्‍छे इंसान बने। इसके लिए वे अपने बच्‍चों को हर वो चीज मुहैया कराते हैं जिसकी उन्‍हें जरूरत होती है लेकिन बच्‍चे तो आखिर बच्‍चे ही होते हैं। कई बार वे मां-बाप की उम्‍मीदों की बजाय अपने हिसाब से चलने लगते हैं। जिस पर मां-बाप काफी परेशान हो जाते हैं और बच्‍चों के साथ थोड़ी सख्‍ती से पेश आने लगते हैं। कई बार नाराजगी में यह भी भूल जाते हैं कि वे बच्‍चों से जो कह रहे हैं उसका उन पर क्‍या इंपैक्‍ट पड़ेगा। ऐसे में इस बात का ख्‍याल रखे कि बच्‍चों से ये 5 बातें बिल्‍कुल भी न करें...


अपना उदाहरण न दे:अक्सर लोग बच्चों से यह कहने लगते हैं कि जब हम उनकी उम्र में थे तो ये करते थे वो करते थे। आपकी और बच्चे के बीच एक पूरी पीढ़ी का फर्क होता है। इससे बच्चे के मन में खुद को लेकर मायूसी भी होने लगती है।दूसरे बच्चों से तुलना नही:अपने बच्चे से कभी यह न कहें कि उनके दोस्त का या किसी और का बच्चा इतना तेज है, सीधा है। इससे बच्चे के अंदर हीन भावना उत्पन्न होती है। हर बच्चे का नेचर उसकी परवरिश और घर के माहौल पर तय होती है।कभी ठीक काम नहीं कर सकते:
बच्चे को कभी यह न कहें कि वह जब करता है तो गलती करता है। वह कभी अच्छा काम तो कर ही नहीं सकता है। इससे उसे मानसिक परेशानी होगी। इसके साथ ही उसमें किसी काम की पहल की हिम्मत नहीं रह जाएगी।भाई बहनों से बराबरी नहीं:बच्चों में आपस में कभी भाई बहनों की तुलना न करें। ऐसा करने पर वे अपनों से ही जलन की भावना पाल बैठते हैं। जिससे उनके बीच काफी दूरियां आ जाती हैं। कई बार वे डिप्रेसन में चले जाते हैं।दोस्तों से दूर न करें:


बच्चों के दोस्तों पर नजर रखे, लेकिन उनसे हमेशा ये न कहें कि दोस्तों का साथ छोड़ दो। दोस्तों का साथ छोड़ने का दबाव बनाने से वे अकेले की ओर भागने लगेंगे। वे अपनों से भी बात करने में करराएंगे।

inextlive from Relationship Desk

Posted By: Shweta Mishra