दुनिया में कई ऐसे मिथ हैं जिन्‍हें हम सच मानकर जी रहे हैं। अगर इनकी जांच-पड़ताल की जाए तो इस रहस्‍य से पर्दा उठ सकता है। आइए आज हम ऐसे ही कुछ मिथ पर बात करेंगे जिन्‍हें कभी न मानें सच....



मिथ : अगर आप किसी ऐसी वीरान जगह पर फंस गए हैं तो सबसे पहले खाने का प्रबंध करें।
फैक्ट : लेकिन मेरे दोस्त आपको यह पता होना चाहिए कि इंसान बिना खाए 6 हफ्ते तक जीवित रह सकता है।

मिथ : सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए एल्कोहल पी सकते हैं।
फैक्ट : ऐसा कुछ नहीं है। बल्िक एल्कोहल पीने के बाद आपको और सर्दी लग सकती है। इसलिए बेहतर है कि चॉय या काफी पी लें।

मिथ : भालू हमला करता है तो सांस बंदकर करके लेट जाइए।
फैक्ट : ऐसा कुछ भी नहीं है। हर भालू अपने हिसाब से सोचता है, जरूरी नहीं है कि वो हमेशा आपको मरा हुआ ही समझे। इसलिए लेटने की बजाए खुद को बचाने की कोशिश करें।

मिथ : पानी को उबालने से वह 100 परसेंट शुद्ध हो जाता है।
फैक्ट : यह इस बात पर डिपेंड करता है कि पानी किस स्त्रोत से आया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari