पानी उबालने के बाद भी नहीं रहता शुद्ध, जानें ऐसे 8 मिथक जो हैं झूठ
मिथ : अगर आप किसी ऐसी वीरान जगह पर फंस गए हैं तो सबसे पहले खाने का प्रबंध करें।
फैक्ट : लेकिन मेरे दोस्त आपको यह पता होना चाहिए कि इंसान बिना खाए 6 हफ्ते तक जीवित रह सकता है।
मिथ : सर्दी के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए एल्कोहल पी सकते हैं।
फैक्ट : ऐसा कुछ नहीं है। बल्िक एल्कोहल पीने के बाद आपको और सर्दी लग सकती है। इसलिए बेहतर है कि चॉय या काफी पी लें।
मिथ : भालू हमला करता है तो सांस बंदकर करके लेट जाइए।
फैक्ट : ऐसा कुछ भी नहीं है। हर भालू अपने हिसाब से सोचता है, जरूरी नहीं है कि वो हमेशा आपको मरा हुआ ही समझे। इसलिए लेटने की बजाए खुद को बचाने की कोशिश करें।
मिथ : पानी को उबालने से वह 100 परसेंट शुद्ध हो जाता है।
फैक्ट : यह इस बात पर डिपेंड करता है कि पानी किस स्त्रोत से आया है।