नवरात्र के नौ दिन बहुत ही शुभ माने जाते हैं। कहा जाता है कि इन दिनों में भक्‍त अपनी आराध्‍य देवी को खुश करके जीवन से कष्‍टों से मुक्‍ति पाने का प्रयास करते है। जिसके लिए वह खूब पूजा अराधना करते हैं। हालांकि माना जाता नवरात्र में मां की पूजा आराध्‍ाना के साथ ज्योतिष शास्त्र के कुछ उपाय भी जीवन को खुशियों से भरते हैं। ये सरल कर्ज आदि से मुक्‍ति दिलाते हैं। आइए जानें क्‍या हैं वो उपाय...


पहला उपाय: नवरात्र में केले के वृक्ष की जड़ में चावल, रोली, फूल और जल अर्पित करना चाहिए। उसके बाद नवमी के दिन पेड़ की थोड़ी जड़ को तिजोरी में रखने से कर्ज से छुटकारा मिल सकता है। दूसरा उपाय: नवरात्र में कच्चे आटे की लोई में गुड़ भर कर तेज बहते हुए जल में प्रवाहित करना भी शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इससे भी इंसान को कर्ज में मुक्ति मिल सकती है।  तीसरा उपाय: नवरात्र में कर्ज से मुक्ति पाने का ये उपाय भी सरल है। कौड़ी और हर सिंगार की जड़ को रोली, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप से पूजन करके पहनने से कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। चौथा उपाय:
वहीं सफेद वस्त्र में पांच गुलाब के फूल, चावल, चांदी का टुकड़ा और गुड़ रखें। इसके बाद 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ कर उसे जल में प्रवाहित करने पर कर्ज खत्म हो सकता है।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Shweta Mishra