इंटरनेशनल मदर लैंगवेज डे : नहीं आती फर्राटेदार हिंदी फिर भी इन 7 ब्यूटीज का हिंदी फिल्मों में जलवा
जैकलीन फर्नांडिस फिल्म 'अलादीन' से अभिनेता रितेश देशमुख के साथ अपना बॉलीवुड करियर शुरु करने वाली जैकलीन श्रीलंका की रहने वाली हैं। वैसे तो जैकलीन कई भाषाएं जानती हैं हिन्दी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश और अरेबिक। इन सभी भाषाओं में अभी भी उनकी हिन्दी काफी वीक है। बता दें की 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी हैं। जैकलीन इंडिया में अपना मॉडलिंग करियर शुरु करने के लिए आईं और यहां अपने पांव जमा भी लिए।
सोनम कपूर की फिल्म 'आयशा' से 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली लीसा हेडन भी इन एक्ट्रेस की तरह हिन्दी बोलने में कमजोर हैं। लीसा जन्मी तो इंडिया में ही हैं पर उन्होंने अपनी जिंदगी का काफी वक्त ऑस्ट्रेलिया में बिताया है। लीसा के हॉट और बोल्ड अवतार के पीछे उनकी टूटी फूटी हिन्दी वाली कमजोरी छिप जाती है। यही वजह है की फिल्म आयशा के बाद लीसा हाउसफुल 3 और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में आईं। बॉलीवुड एक्ट्रेस मेघना नायडू का घर लुटा
एवलिन एक जर्मन मॉडल हैं और इनकी टूटी फूटी हिन्दी से तो दर्शक फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में वाकिफ हो ही गए थे। साल 2006 में फिल्म 'लेफ्ट टर्न' बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म थी उसके बाद यारियां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है और हिंदी मीडियम में भी अभिनय किया। ‘परी’ में अनुष्का शर्मा तो इन हॉरर फिल्मों में यह बॉलीवुड एक्ट्रेसेज कभी डरीं तो कभी डराया