Bollywood Year Ender 2019: साल 2019 जल्द ही अलविदा कहने वाला है। यह साल बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस साल आई ज्यादातर फिल्मों ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया। बॉलीवुड में यह साल बायोपिक रीमिक्स और हिस्टोरिकल्स फिल्मों का तो रहा ही लेकिन सीक्वल फिल्मों पर यह साल कुछ १ास मेहरबान रहा। आइए जानते हैं इस साल रिलीज हुई सीक्वल फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया...

कानपुर (फीचर डेस्क)। टोटल धमाल, कमाई: रुपये 154 करोड़
साल की पहली सीक्वल फिल्म टोटल धमाल रही, जो 22 फरवरी को रिलीज हुई थी। यह कॉमेडी फ्रें चाइजी धमाल की तीसरी फिल्म है। मिले-जुले रिव्यूज के बीच इस फिल्म ने लगभग 154 करोड़ का कलेक्शन किया और अपनी दोनों फिल्मों की ही तरह यह फिल्म भी फायदे में रही।

#TotalDhamaalTrailer now https://t.co/28r7cpb8bS@foxstarhindi @ADFFilms @Indra_kumar_9 @saregamaglobal

— Total Dhamaal (@TDTheFilm) January 21, 2019


स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, कमाई: रुपये 70 करोड़
साल की दूसरी सीक्वल है स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, जो 10 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया ने अपनी बॉलीवुड पारी शुरू की। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया था। हालांकि, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फस्र्ट पार्ट के मुकाबले कमजोर रही और 70 करोड़ के आस-पास ही जमा कर सकी।

View this post on Instagram#SOTY2inCinemas now! 😊❤️

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on May 9, 2019 at 9:45pm PDT


हाउसफुल 4, कमाई: रुपये 210 करोड़
इसके बाद आई अक्षय कुमार की हाउसफुल 4, जो 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी हाउसफुल फ्रें चाइजी की बाकी तीन फिल्मों की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और इस फिल्म ने 210 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया।

View this post on InstagramSitamgarh ke mahal mein ho raha hai manoranjan. Tune in to #Chammo today and be a part of the celebration. #Housefull4 #SajidNadiadwala @riteishd @iambobbydeol @kritisanon @hegdepooja @kriti.kharbanda @farhadsamji @wardakhannadiadwala @foxstarhindi @nadiadwalagrandson @tseries.official @chunkypanday @sohailsen @shreyghoshal @sukhwindersinghofficial @iamshadabfaridi

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Oct 20, 2019 at 9:32pm PDT


कमांडो 3, कमाई: रुपये 32 करोड़
एक्शन सीरीज कमांडो की तीसरी फिल्म कमांडो 3, 29 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ के आसपास जमा किए और ट्रेड ने फिल्म को एवरेज माना है। हालांकि कमांडो 3 ने अपनी दोनों पार्ट के मुकाबल कम कलेक्शन किया लेकिन फिर भी यह नुकसान में नहीं रही।

View this post on Instagram#Commando3 - To be unleashed in 2 days! #Commando3Trailer . @aditya_datt @sarkarshibasish #VipulAmrutlalShah @reliance.entertainment #SunShinePictures #MotionPictureCapital @adah_ki_adah @angira @gulshandevaiah78 @zeemusiccompany @pvrpictures

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on Oct 22, 2019 at 12:44am PDT


दबंग 3 कमाई: रुपये 24.5 करोड़ (पहले दिन)
दबंग 3 इस साल की आ१िरी सीक्वल फिल्म है। यह फिल्म 20 दिसम्बर को रिलीज हुई है। दबंग 3 साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शामिल है। माना जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन 24। 5 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके अगले सप्ताह और बढ ̧ने की उम्मीद है।

View this post on InstagramYe raha 'Dabangg 3' Jukebox, ab saare gaano'n ka mazaa lo ek saath! #Dabangg3Jukebox (Link in bio) @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @thesajidwajid @skfilmsofficial @saffron_bm @tseries.official

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on Nov 13, 2019 at 3:06am PST


मर्दानी 2 कमाई: रुपये 26 करोड़ (अब तक)

साल के लास्ट में& मर्दानी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म मर्दानी 2 जो 13 दिसम्बर को रिलीज हुई। मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी एक पुलिस ऑफिसर शिवानी के कैरेक्टर में महिलाओं से जुड़े अपराधों के खिलाफ लड़ती दिखीं। मर्दानी 2 अब तक लगभग 26 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और अभी भी वह सिनेमाघरों में चल रही है।

#OneWordReview...#Mardaani2: BRILLIANT.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Worthy follow up to #Mardaani... Relevant. Intense. Hard hitting... Excellent finale... Rani outstanding, enacts her part with aplomb... Vishal Jethwa - the antagonist - terrific... Strongly recommended! #Mardaani2Review pic.twitter.com/InbVk4IF4d

— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2019
Dabangg 3 Box Office Collection First Day पर 24 करोड़ की कमाई, इतना कमाकर भी 5वेें नंबर पर आई दबंग 3

Posted By: Vandana Sharma