Bollywood Year Ender 2019: Dabangg3 से लेकर Mardaani2 तक सीक्वल फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 2019 में की तगड़ी कमाई
कानपुर (फीचर डेस्क)। टोटल धमाल, कमाई: रुपये 154 करोड़
साल की पहली सीक्वल फिल्म टोटल धमाल रही, जो 22 फरवरी को रिलीज हुई थी। यह कॉमेडी फ्रें चाइजी धमाल की तीसरी फिल्म है। मिले-जुले रिव्यूज के बीच इस फिल्म ने लगभग 154 करोड़ का कलेक्शन किया और अपनी दोनों फिल्मों की ही तरह यह फिल्म भी फायदे में रही।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, कमाई: रुपये 70 करोड़
साल की दूसरी सीक्वल है स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, जो 10 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया ने अपनी बॉलीवुड पारी शुरू की। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया था। हालांकि, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फस्र्ट पार्ट के मुकाबले कमजोर रही और 70 करोड़ के आस-पास ही जमा कर सकी।
हाउसफुल 4, कमाई: रुपये 210 करोड़
इसके बाद आई अक्षय कुमार की हाउसफुल 4, जो 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी हाउसफुल फ्रें चाइजी की बाकी तीन फिल्मों की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और इस फिल्म ने 210 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया।
कमांडो 3, कमाई: रुपये 32 करोड़
एक्शन सीरीज कमांडो की तीसरी फिल्म कमांडो 3, 29 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ के आसपास जमा किए और ट्रेड ने फिल्म को एवरेज माना है। हालांकि कमांडो 3 ने अपनी दोनों पार्ट के मुकाबल कम कलेक्शन किया लेकिन फिर भी यह नुकसान में नहीं रही।View this post on Instagram#Commando3 - To be unleashed in 2 days! #Commando3Trailer . @aditya_datt @sarkarshibasish #VipulAmrutlalShah @reliance.entertainment #SunShinePictures #MotionPictureCapital @adah_ki_adah @angira @gulshandevaiah78 @zeemusiccompany @pvrpicturesA post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on Oct 22, 2019 at 12:44am PDT
दबंग 3 कमाई: रुपये 24.5 करोड़ (पहले दिन)
दबंग 3 इस साल की आ१िरी सीक्वल फिल्म है। यह फिल्म 20 दिसम्बर को रिलीज हुई है। दबंग 3 साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शामिल है। माना जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन 24। 5 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके अगले सप्ताह और बढ ̧ने की उम्मीद है।
मर्दानी 2 कमाई: रुपये 26 करोड़ (अब तक)
साल के लास्ट में& मर्दानी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म मर्दानी 2 जो 13 दिसम्बर को रिलीज हुई। मर्दानी 2 में रानी मुखर्जी एक पुलिस ऑफिसर शिवानी के कैरेक्टर में महिलाओं से जुड़े अपराधों के खिलाफ लड़ती दिखीं। मर्दानी 2 अब तक लगभग 26 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और अभी भी वह सिनेमाघरों में चल रही है।
#OneWordReview...#Mardaani2: BRILLIANT.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Worthy follow up to #Mardaani... Relevant. Intense. Hard hitting... Excellent finale... Rani outstanding, enacts her part with aplomb... Vishal Jethwa - the antagonist - terrific... Strongly recommended! #Mardaani2Review pic.twitter.com/InbVk4IF4d
Dabangg 3 Box Office Collection First Day पर 24 करोड़ की कमाई, इतना कमाकर भी 5वेें नंबर पर आई दबंग 3