आप भी हो सकते हैं Deepfake के शिकार, बचाव के लिए ध्यान रखें ये बातें
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Deepfake: इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्ट्री के डीपफेक वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें से रश्मिका, आलिया, काजोल, कटरीना समेत कई स्टार एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं। डीपफेक एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से किसी की भी फोटो का इस्तेमाल करते हुए उनका झूठा वीडियो बनाया जा सकता है। सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नहीं आप भी इस डीपफेक का शिकार हो सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से किसी के भी कंटेंट के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। तो आइए फिर फटाफट से जानते हैं कि आप इससे कैसे बच सकते हैं।
सोशल मीडिया से रहें बचकर
सबसे पहले तो आप अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट करें। क्योंकि हम अपने फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर बिना सोचे समझे फोटोज, वीडियोज शेयर करते रहते है। आप अपनी फ्रेंड लिस्ट में किसी भी अनजान इंसान को न जोड़ें और अपना अकाउंट को जल्द से जल्द प्राइवेट करें ताकि आपकी कोई भी फोटो किसी अनजान इंसान के पास न जाए और वो इसका मिसयूज न कर पाए।
इन बातों का भी रखें खयाल
इसके अलावा अपने पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं, जिस वजह से हैकर्स और एआई इसे आसानी से क्रैक नहीं कर पाएंगे और आपका डेटा सेफ रहेगा। साथ ही समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें। साथ ही इससे बचने के लिए आप एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर यूज हैं। जो आपकी डेटा को हैक नहीं होने देगा और उसे सेफ रखेंगा। इसके अलावा आप फिंगरप्रिंट लॉक फीचर से भी अपने कंटेंट को सिक्योर रख सकते हैं। और डीपफेक का शिकार होने से बच सकते हैं।