बॉलीवुड जगत ने हमें कई ऐसे कलाकारों की सौगात दी है जिनका जन्म से ही फिल्मी जगत से कोई नाता नहीं रहा है फिर भी आज वो इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेताओं में शुमार हैं। इन कलाकारों ने बतौर जूनियर आर्टिस्ट सुपरस्टार्स के पीछे खडे़ होकर कभी डान्स किया था और अपने फिल्मी करियर के लिए रास्ता बनाया। आइए जानें किन बॉलीवुड एक्टर्स ने अपना करियर बतौर जूनियर आर्टिस्ट शुरू किया था और आज इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गए हैं।


सुशांत सिंह राजपूतसुशांत ने अपने करियर की शुरुआत में एक टीवी सिरियल 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था। इस सिरियल से सुशांत को काफी नेम और फेम मिलने लगा। बाद में फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के लिए सुशांत ने फिलम 'धूम 2' के टाईटल सॉग में बैकग्राउंड डांसर की भूमिका निभाई। सुशांत ने बॉलीवुड की जो पहली फिल्म साइन की थी वो थी 'काय पो चे'। इसके बाद तो सुशांत का फिल्मी करियर नई ऊंचाईयां छूने लगा। शाहिद कपूर
शाहिद ने फिल्मों में लीड रोल में दस्तक देने के पहले कई बार बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया है। कभी करिश्मा कपूर के पीछे तो कभी एश्वर्या रॉय के पीछे बैकग्राउंड डांसर बन कर इंडस्ट्री में काम शुरु किया था। शाहिद ने 'दिल तो पागल है' सॉग, 'मुझको हुई न खबर' और कहीं आग लगे 'लग जाए' जैसे सुपरहिट गाने में बैकग्राउंड डांस किया है। डेजी शाह


डेजी शाह की बतौर लीड रोल अभिनेत्री बॉलीवुड में पहली फिल्म 'जय हो' है। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के साथ रोमांस किया था। बता दें की सलमान खान के ही साथ उन्होंने बैकग्राउंड डांसर बन कर फिल्म 'तेरे नाम' के गाने लगन लगी में काम किया था। बाद में डेजी बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट बन गईं। फिर सलमान खान ने अपनी फिल्म बॉडीगॉर्ड में उन्हें करीना की फ्रेंड बनने का मौका दिया था पर डेजी ने रोल छोटा होने के कारण मना कर दिया था। बाद में सलमान के साथ 'जय हो' में काम किया।

Posted By: Vandana Sharma