वो 4 भारतीय क्रिकेटर जो एक दिन के लिए बने थे कप्तान, यह आया था मैच का परिणाम
गुंडप्पा विश्वनाथ :एक दिन के लिए कप्तानी की परंपरा की शुरुआत गुंडप्पा विश्वनाथ ने की थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज विश्वनाथ ने अपने करियर में कुल 25 वनडे खेले जिसमें उन्हें सिर्फ 1 मैच में कप्तानी करने का अवसर मिला। साल 1981 में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। दोनों देशो के बीच एक वनडे सीरीज आयोजित करवाई गई। हैमिल्टन में खेले गए दूसरे मैच में तत्कालीन कप्तान सुनील गावस्कर किसी वजह से मैच नहीं खेल पाए थे और भारत की कमान संभाली गुंडप्पा विश्वनाथ। यह पहला और आखिरी मौका था जब उन्हें सीमित ओवरों का कप्तान बनाया गया। इस मैच में विश्वनाथ सिर्फ 5 रन बना पाए और भारत यह मैच हार गया था।
80-90 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे मोहिंदर अमरनाथ को भी एक बार कप्तानी का चांस मिला था। मगर बदकिस्मती से वो मैच रद हो गया था। अमरनाथ के वनडे करियर की बात करें तो उनके नाम 85 मैचों में 30.53 की औसत से 1924 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 13 अर्धशतक भी निकले। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 102 रन है।