सवाल ये नहीं है कि वन नाइट स्टैंड सही है या गलत आप जायें या नहीं। हम इस बारे में कोई सलाह नहीं दे रहे। ये आपका निजी फैसला है लेकिन हम ये जरूर सलाह देंगे कि अगर आप ये कदम उठायें तो कुछ बातें कभी ना कहें। यहां हम बता रहे हैं वो पांच बातें जो वन नाइट स्टैंड के पार्टनर्स को एक दूसरे से बिलकुल नहीं कहनी चाहिए।
By: Molly Seth
Updated Date: Mon, 27 Jun 2016 12:09 PM (IST) आप लवर्स हैं या नहीं ये डिसाइड करने का समय नहीं है ना ही आप इस समय ये डिसाइड कर सकते हैं कि आपको इसके बाद अपने रिलेशनशिप को कैसे आगे बढ़ाना है। इसलिए ये सवाल बिलकुल ना पूछे कि क्या ठसका मतलब है कि हम डेटिंग कर रहे हैं।
फिर कब मिलेंगे या अगले हफ्ते इसी जगह इसी समय फिर मुलाकात होगी। ना ना भूल कर भी वन नाइट स्टैंड में यह तय करने की कोशिश ना करें।
बिलकुल ना कहें कि मम्मी ने तुम्हें चाय पर बुलाया है। जी हां वन नाइटस्टैंड के पार्टनर्स एक दूसरे को अपने पेरेंटस से मिलने के लिए इनवाइट नहीं करते कम से कम उस रात तो बिलकुल नहीं।
सबसे खराब बात जो आप बोल सकते हैं और जिसे कतई ना बोलें वो है ओह माई गॉड मेरे भाई के पास भी बिलकुल ऐसे ही इनरवियर हैं।
सबसे आखिरी में क्या मैं तुम्हें अपने फेसबुक पेज पर एड कर लूं।Relationship News
inextlive from
Relationship Desk
Posted By: Molly Seth