Bollywood Movies: बॉलिवुड में कुछ फिल्मों ऐसी भी हैं जिन्होंने अपनी कहानी के जरिए इस ग्लैमरस इंडस्ट्री का असली रूप भी दिखाया है। तो आइए फिर फटाफट से देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bollywood Movies: फिल्में तो आपने कई देखीं होंगी पर क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि कुछ बॉलीवुड फिल्मों ने अपनी कहानी के जरिए इस ग्लैमरस इंडस्ट्री का असली रूप भी दिखाया है। सिर्फ नेगेटिव साइड ही नहीं बल्कि पॉजिटिव साइड भी। जैसे कि एक नए एस्पाइरिंग एक्टर को अपने करियर की शुरुआत में क्या क्या झेलना पड़ता है, या फिर ये कहें कि किस तरह बाहर से ड्रीमी दिखने वाली ये इंडस्ट्री का एक डार्क साइड भी है। वहीं किसी फिल्म में एक एक्टर की जर्नी को भी काफी एंस्पायरिंग तरीके से दिखाया गया है। तो आइए फिर फटाफट से देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

कौन सी हैं ये फिल्में?
फिल्म 'लक बाय चांस' में दिखाया गया कि इंडस्ट्री के न्यू कमर्स को क्या क्या स्ट्रगल फेस करना पड़ता है। फिल्म 'पेज 3' में इस ग्लैमरस इंडस्ट्री के पीछे का पूरा सच दिखाया गया है। वहीं फिल्म 'ओम शांति ओम' एक एसपायरिंग एक्टर की जर्नी को बखूबी दिखाती है। प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'फैशन' मॉडलिंग और इस फेम की दुनिया का डार्क साइड दिखाती है। फिल्म 'कामयाब' में दिखाया गया कि कई फिल्मों में काम करने के बाद भी साइड रोल एक्टर की रिस्पेक्ट नही होती है। फिल्म 'फैब्यूलेस लाइफज ऑफ बॉलीवुड वाइफज' में दिखाया गया कि एक्टर्स की पत्नियों कैसे इस इंडस्ट्री को डील करती हैं। फिल्म 'डर्टी पिक्चर' में दिखाया गया कि एक फीमेल एक्ट्रेस को शुरुआत में इंडस्ट्री कैसे ट्रीट करती है।

Posted By: Anjali Yadav