Hritik Roshan समेत इन सुपरस्टार्स ने Baahubali मूवी में काम करने से किया था इंकार, क्या बाद में हुआ पछतावा?
कानपुर (इंटरनेट डेस्क। डायरेक्टर राजामौली की वर्ल्ड वाइड मूवी बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस से लेकर दर्शकों के दिलों पर जैसा राज किया, वैसा पिछले कई सालों में शायद ही कोई मूवी कर पाई होगी। बाहुबली सीरीज की दोनों मूवीज का ओवरऑल कलेक्शन 1600 करोड़ से ज्यादा का रहा। इस मूवी की कमाई ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। जिसके बारे में कई फिल्मी सितारों ने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी ऐसा होगा कि जब इस मूवी को ठुकराने के लिए उन्हें अफसोस होगा। निर्देशक राजामौली ने इस फिल्म के लिए कई बॉलीवुड एकटर्स को लीड रोल्स के लिए अप्रोच किया था और वो ही उनकी फर्स्ट च्वाइस थे, लेकिन उनके इंकार के बाद राजामौली ने प्रभास, राणा दुग्गुबाती और रम्या कृष्णन समेत तमाम साउथ इंडियन एक्टर्स को मूवी में साइन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई फेमस एक्टर्स को बाहुबली मूवी न कर पाने का अफसोस भी रहा...
Hrithik Roshan: फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने सबसे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रौशन को बाहुबली मे मेन हीरो के रोल के लिए अप्रोच किया था लेकिन उन्होनें इस ऑफर को ठुकरा दिया कहा जाता है कि ऋतिक ने ये फिल्म इसलिए नहीं की क्योंकि ये फिल्म तेलगू भाषा में बनने वाली थी और उन्होंने उस वक्त अपनी मूवी मोहेंजो दारो का प्रिफरेंस दी। जिसके बाद यह रोल प्रभास को मिला और उन्हें बना दिया अल्ट्रा सुपर स्टार।
John Abraham: जॉन अब्राहम भी उन एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं जो बाहुबली फिल्म करने को तैयार नहीं थे। जॉन भल्लालदेव के लीड रोल के लिए राजामौली की सबसे पहली पसंद थे। राजामौली ने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट भेजी थी लेकिन जॉन की तरफ से कोई रिप्लाई ना आने पर यह रोल राणा दग्गुबाती को दे दिया गया। Sonam Kapoor: सोनम ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि बाहुबली मूवी में रोल के लिए उन्हें भी ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इस मूवी में रोल करने से मना कर दिया था। Sridevi: मरहूम एक्टेस श्री देवी को बाहुबली मूवी में राजमाता शिवगामी देवी का रोल करने के लिए ऑफर मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने मूवी करने के लिए जितनी फीस मांगी वो राजामौली के बजट में नहीं आ रही थी, इसलिए फाइनली यह रोल राम्या कृष्णन को मिला और उन्होंने अपनी अदाकारी से इस रोल को अमर कर दिया।Mohanlaal: मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल को बाहुबली फिल्म में कटप्पा का रोल करने का ऑफर मिला था, लेकिन पहले से डिसाइडेड फिल्मों के टाइट शेड्यूल के कारण वो ये फिल्म नहीं कर पाए।