मूवीज की दुनिया में हर तरह की मूवी देखने को मिलती है जैसे वो फनी इमोशनल फिक्शनल या रियल स्टोरी बेस्ड हो पर कभी कभी कुछ मूवीज फ्यूचर टेक्नोलॉजी या फिर अंतरिक्ष की रोमांचक दुनिया का वो नजारा दिखाती हैं जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ साइंस फिक्शन Sci-Fi बेस्ड टॉप 8 मूवीज के बारे में जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि बॉलीवुड किसी से कम नहीं।

इंटरनेट डेस्क (कानपुर)। शायद आपको भी लगता होगा की हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्में ही बेस्ट होती हैं पर जनाब ऐसा नहीं है। बॉलीवुड से लेकर टाॅलीवुड में भी कई ऐसी बेहतरीन साइंस फिक्शन मूवीज बनी हैं जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे।

रोबोट
2010 में आई ऐश्वर्या राय और रजनीकांत की साइंस फिक्शन मूवी रोबोट नें बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया था। इस मूवी की पूरी स्टोरी साइंस और फिक्शन पर बेस्ड है, जिसमें एक रोबोट होता है, जो इंसान की तरह काम करता है बल्कि उससे और बेहतर तरीके से।

कोई मिल गया
ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया भी एक साइंस फिक्शन मूवी थी, जो साल 2003 में आई थी। ये मूवी एक एलियन और इंसान के बीच दोस्ती की स्टोरी पर बेस्ड है, जिसको बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने खूब पसंद किया था।

मिस्टर इंडिया
90 के दशक की सुपरहिट मूवी मिस्टर इंडिया नें उस जमाने में काफी सुर्खियां बटोरी थी। अनिल कपूर की ये मूवी साइंस फिक्शन पर आधारित है। मूवी में इंसान को गायब करने वाली घड़ी दिखाई गई है, जिसको पहन कर अनिल कपूर गायब हो जाते थे और केवल लाल रंग की रोशनी में ही नजर आते थे। इस तरह की मूवी उस दौर में बिल्कुल नई थी, जिसकी वजह से इसको बहुत पसंद किया गया था।

24
साल 2016 में रिलीज हुई तमिल मूवी 24 साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है। इस मूवी में टाइम ट्रेवल की स्टोरी दिखाई गई हैं। जिसमें साइंटिस्ट एक ऐसी घड़ी का आविष्कार करता है जो टाइम ट्रेवल करके फ्यूचर में ले जाती है।

मनादु
तमिल मूवी मनादु 2021 में रिलीज हुई एक साइंस फिक्शन मूवी है, जिसकी स्टोरी का कॉन्सेप्ट बिल्कुल नया और दमदार है। मूवी में आप देखेंगे की कैसे एक लड़का और एक पुलिस ऑफिसर एक टाइम लूप में फंस जाते है और फिर किस तरह से बाहर निकलते हैं।

कृष
कोई मिल गया की सीक्वल मूवी कृष भी साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी है जो 2006 में रिलीज हुई थी। जिसमें काल नाम का विलेन होता है जो पूरी दुनिया को तबाह करना चाहता है, जिसके सिर्फ सिर और दो फिंगर ही चलती हैं बाकि पूरा शरीर खराब होता हैं।

रा-वन
शाहरुख खान की मूवी रा वन 2011 में रिलीज एक साइंस फिक्शन मूवी है। जिसमें शेखर जो भी गेम बनाता है उसके बेटे को पसंद नहीं आता, उसे गेम के विलेन ही ज्यादा ताकतवर लगते हैं, लेकिन फिर एक गेम उनकी ज़िंदगी को बदल देता है क्‍योंकि अचानक ही उस गेम का विलेन उनकी रियल लाइफ में आ जाता है और शेखर की मौत हो जाती है।

लव स्टोरी 2050
साल 2008 में रिलीज हुई प्रियंका चौपड़ा की फिल्म लव स्टोरी 2050 एक सांइस फिक्शन पर बनी हैं। कहानी में प्रियंका और एक्टर हरमन टाइम मशीन से फ्यूचर में यानि साल 2050 में पहुंच जाते हैं। फिर उनके साथ क्‍या क्‍या होता है, यह देखने लायक है।

एक्शन रिप्ले
2010 में रिलीज हुई ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार स्‍टारर मूवी एक्शन रिप्ले एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। मूवी में आप देखेंगे कि कैसे बंटी अपने मम्मी पापा का झगड़ा सुलझाने के लिए टाइम मशीन का यूज करके 70 के दशक में पहुंच जाता है।

Posted By: Inextlive Desk