Songs On Diwali: वो बॉलीवुड सॉन्ग जो दिवाली को करते हैं रोशन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Songs On Diwali: साल भर के इंतजार के बाद अब एक बार फिर दिवाली का त्यौहार सबके जिंदगी में खुशियां और रौशनी भरने आ गया है। वहीं हर साल की तरह इस बार भी दीये, झालर और मिठाईयां हमारा इंतजार कर रही हैं। दिवाली के बारे में एक बात तो माननी पड़ेगी कि हिंदी फिल्मों में दिवाली फेस्टिवल को जिस खूबसूरती और भव्यता के साथ मनाया जाता है, वैसे तो हम शायद हम कभी न मना पाएं। लेकिन फिर भी जैसे मिठाईयों के बिना हमारी दिवाली अधूरी है, ठीक वैसे ही बॉलीवुड गानों के बिना हमारी दिवाली कंप्लीट नहीं हो सकती। इसलिए इस दिवाली हम आपके लिए बॉलीवुड के ऐसी बेहतरीन प्लेलिस्ट ढूंढकर लाए हैं, जो आपकी दिवाली को और भी ज्यादा फन और एनर्जी से भर देगा।
Diwali - Apurva: तारा सुतारिया और धैर्य करवा स्टारर फिल्म अपूर्वा हाल ही में रिलीज हुई। इस फिल्म का गाना 'दिवाली' फैंस को काफी पसंद आया। इस गाने को आप अपनी दिवाली पार्टी की प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
View this post on Instagram A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)Mere Tumhare Sabke Liye Happy Diwali - Home Delivery: दिवाली में अगर कोई सबसे ज्यादा एक्साइटेड होता है तो वो हैं बच्चे। बच्चों के लिए दिवाली फेस्टिवल सच में बहुत मजेदार होता है। विवेक ओबेरॉय और आयशा टाकिया स्टारर इस गाने में बच्चों ने मिलकर दिवाली सेलिब्रेशन का स्पेशल गाना गाया। जिसे देखने या सुनने के बाद आपको इस बात का एहसास जरूर होगा कि परिवार के सभी लोगों के बिना दिवाली सेलिब्रेशन अधूरा सा ही लगता है।
Pairo Me Bandhan Hai - Mohabbatein: शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' का गाना पैरों में बंधन है एक समय का हिट गाना रहा है। इस फिल्म के साथ साथ इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया। इस गाने में दिखाया गया कि यंगस्टर्स कैसे दिवाली को सेलिब्रेट करते हैं। Aayi Hai Diwali - Aamdani Atthani Kharcha Rupaiya: गोविंदा और जूही चावला स्टारर मूवी आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया का ये दिवाली सेलिब्रेशन सॉन्ग फुल कॉमेडी मोड में हैं। गाने के बोल सुनकर आपके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल जरूर आ जाएगी।Bole Chudiyaan Bole Kangana - Kabhi Kushi Kabhi Gum: मल्टी स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का ये गाना लकड़ियों का ऑल टाइम फेवरेट हैं। यकीनन इस गाने को सुनने के बाद आप बी खुद को डांस करने से रोक नहीं रोक पाएंगी। इस दिवाली पार्टी में आप अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें, जो आपकी पार्टी में चार चांद लगाने के लिए काफी है।