अभिनेता से नेता बने कमल हासन की इन 5 फिल्मों पर हो चुका विवाद
विश्वरुपम कमल हासन की फिल्म विश्वरुपम की रिलीज पर दक्षिण भारत में काफी बवाल हुआ था। दरअसल कमल हासन की इस फिल्म मुस्लिमों को गलत तरह से पेश करने के आरोप लगे थे इस वजह से कुछ मुस्लिम संगठनों ने फिल्म पर बैन की मांग की थी। फिल्म का नाम तमिल में न होने के कारण कमल पर मातृभाषा के अपमान के भी आरोप लगे थे। फिल्म को डीटीएच पर रिलीज करने को लेकर भी विवाद हुआ। बाद में कमल हासन झुक गए व यह पहले थियेटर्स में रिलीज की गई और एक हफ्ते बाद DTH पर दिखाई गई।
कमल हासन की ये फिल्म भी कॉन्ट्रोवर्सी से बच नहीं पाई। ये फिल्म बॉलीवुड की हिट फिल्म मुन्ना भाई की तमिल रिमेक थी। इस फिल्म पर आरोप थे की डॉक्टरों की छवी को डीफेम करने की कोशिश करी जा रही है। इस फिल्म पर इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की इरोड शाखा ने आरोप लगाया था कि फिल्म का नाम सही नहीं है और डॉक्टरों के काम को बदनाम किया जा रहा है।
कमल हासन की ये फिल्म एक पीरियोडिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म महात्मा गांधी की नकारात्मक छवि पेश करने को लेकर विवादों में घिरी थी।