बॉलीवुड के दो वेटरन एक्टर्स विनोद खन्ना और फिरोज खान बहुत अच्छे दोस्त थे। दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं जो बडे़ पर्दे पर हिट साबित हुई और फिर एक ही तारीख को दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मालूम हो की फिरोज और विनोद दोनों का ही निधन 27 अप्रैल के दिन हुआ था। यहां जानें उन्होंने एक साथ कितनी फिल्में की हैं और उनकी दोस्ती से जुडी़ कुछ खास बातें।


फिल्म कुर्बानी में दिखे थे साथसाल 1980 में आई फिल्म में कुर्बानी में विनोद खन्ना और फिरोज खान ने एक साथ काम किया है। फिल्म कुर्बानी का निर्देशन फिरोज खान ने ही किया था। फिल्म में विनोद खन्ना के साथ-साथ अमरीश पुरी, अमजद खान, जीनत अमन, कादर खान, शक्ति कपूर और अरुणा ईरानी ने बतौर अभिनय किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ का कलेक्शन करी थी और हिट साबित हुई थी। बता दें कि विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी सफर में लगभग 140 फिल्में की थीं और अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने बतौर विलेन काम किया था पर बाद में एक सफर नायक बन कर उभरे और बतौर हीरो उनका करियर उडा़न भरने लगा।फिल्म शंकर शंभू में भी दिखे
साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म शंकर शंभू में भी विनोद खन्ना और फिरोज खान एक साथ बतौर एक्टर काम किया। इस फिल्म का निर्देशन चांद ने किया। फिल्म में विनोद खन्ना, फिरोज खान और बिंदू बतौर लीड आर्टिस्ट अभिनय किये हैं। ये फिल्म एक इंस्पेक्टर की जिंदगी के ईर्द गिर्द घूमती है। वो अपनी शादीशुदा लाइफ में बीवी और दो बच्चो कें साथ अच्छे से रहा रहा होता है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब इंस्पेक्टर के द्वारा मारे गए एक आरोपी का भाई उसके परिवार से बदला लेने आ जाता है।

अक्षय कुमार की 'रुस्तम' वाली नेवी यूनिफॉर्म की लगेगी बोली, यहां होंगे नीलामी के पैसे खर्च'वीरे दी वेडिंग' से पहले इन फिल्मों में दिखा है गर्ल गैंग का जलवा

Posted By: Vandana Sharma