3 बजट सेल्फी कैमरा फोन : 32 मेगापिक्सल का सेल्फी मोबाइल, कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये
कानपुर। Xiaomi Redmi Y3ऐसे फोनों की लिस्ट में शाओमी रेडमी वाई3 फोन भी शामिल है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा यानी की सेल्फी कैमरा है जिसका फोकस 2.2 अपर्चर है। कैमरा एचडीआर क्वालिटी की फोटो क्लिक करता है और इसमें बेहतरीन वीडियो भी बनाया जा सकता है। वहीं इसमें दो रियर कैमरे हैं। एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जो तस्वीर खींचते समय उसमें डेप्थ लाने का काम करता है। फोन पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन पर काम करता है जिसमें क्वालकाॅम एसडी 632 स्नैपड्रैगन 632 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। इसके 4 कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज और 4 दूसरे 1.8 गीगाहर्ट्ज के हैं। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन की बैटरी 4000mAh है। फोन की कीमत ऑनलाइन 10 हजार रुपये है।
रियलमी यू1 फोन का सेल्फी कैमरा 25 मेगापिक्सल है जिसका फोकस 2.0 अपर्चर है। इससे हाई क्वालिटी वीडियो और तस्वीरें खींची जा सकती हैं। वहीं फोन के बैक में दो कैमरा हैं। एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का जो डेप्थ सेंसर के तौर पर क्लिक के समय तस्वीर को डेप्थ देता है। फोन ओरियो 8.1 एंड्राइड वर्जन पर काम करता है। इसमें मेडिएक हेलियो P70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। इसके चार कोर 2.1 गीगाहर्ट्ज और 4 कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज के हैं। फोन की इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी और रैम 4 जीबी है। वहीं इसमें 3500mAh की बैटरी है। ऑनलाइन इसका दाम भी 10 हजार रुपये है।