आपने कई तरह के टॉयलेट देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टॉयलेट के बारे में बताते हें जो अपने आप को अकेला महसूस करते हैं। आप सोच रहें होंगे की ऐसा क्‍यों। आइए बताते है इसके पीछे का रहस्‍य और वो जगह जहां पर ये टॉयलेट स्‍थित हैं।



टॉयलेट आईलैंड
कैरबियन सी के बीचों-बीच आयलैंड है जहां पर एक मात्र यहीं टॉयलेट है। जरा सोचिए कितना अजीब लगता होगा इस वीरान से टॉयलेट में।

बराफू कैंप, तंजानिया
अगर आपको खतरों से खेलने का शौक है तो तंजानिया के माउन्ट किलीमंजारो पर बने टॉयलेट में एक बार जरूर हो कर आइए। ये 4,600 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ के बिल्कुल कोने में बना हुआ है। बता दें कि इस टॉयलेट के बगल में ही एक गहरी खायी बनी हुई है।

इको टॉयलेट, ब्रिटिश कोलम्बिया, कनाडा
ये टॉयलेट सूनसान घने जंगल के मध्य में बना हुआ है। यहां पर आप अपने आपको प्रकृति के और ज्यादा करीब महसूस करेंगे। लेकिन भाई यहां जंगली जानवर अगर आपके कायक्रम में विघ्न डाल दे तो फिर आपको ही हैंडल करनी होगी वो स्थिति।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma