सिल्वर स्क्रिन पर ड्रामा और एक्शन तो आपने काफी देखा होगा लेकिन अब इस न्यू ईयर पर आप सिर्फ क्रिकेट के ग्राउंड पर ही नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रिन पर भी चौके-छक्के लगते देखेंगे क्योंकि न्यूईयर पर एक के बाद एक पांच क्रिकेट पर बेस्ड फिल्में रिलीज होने वाली हैं। तो जानिए कौन है वह पांच फिल्में...


कानपुर (फीचर डेस्क)। वैसे तो बॉलीवुड में क्रिकेट पर बेस्ड कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन अब करीब पांच फिल्में ऐसी हैं, जिन पर काम चल रहा है और इन फिल्मों की खास बात यह है कि यह सभी बायोपिक हैं। साथ ही इन फिल्मों में इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स क्रिकेटर की रोल में नजर आएंगे।83फिल्म 83, 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड फिल्म है, जो अगले साल रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणवीर सिंह उस वक्त क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग भी करीब-करीब पूरी हो चुकी है, जिसमें कई सीन लंदन में शूट किए गए हैं। वहीं फिल्म में रणवीर सिंह यानि कपिल देव की वाइफ के कैरेक्टर में एक्टर की रियल लाइफ वाइफ और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी।शाबाश मिठू
वहीं अपने एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू जिन्होंने हाल ही में हरियाणा की शूटर दादी की बायोपिक फिल्म सांड की आंख में कमाल की एक्टिंग की है। अब वह न्यूईयर पर इंडियन फिमेल क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक फिल्म शाबाश मिठू में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म की ऑफीशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। फिल्म को राहुल ढोलकिया बना रहे हैं और वायकॉम 18 स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं।जर्सीकबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर एक साउथ सिनेमा की रीमेक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का नाम जर्सी है। जिसमें वो एक क्रिकेटर का रोल प्ले करते नजर आएंगे। सोर्सेज के मुताबिक फिल्म की शूटिंग से पहले शाहिद कपूर ने क्रिकेट ट्रेनिंग भी ली है। क्रिकेट ट्रेनिंग लेते हुए उनकी कई फोटोज भी सामने आ चुकी हैं।लाला अमरनाथ की बायोपिकइन दिनों बी-टाउन से खबरें आ रही हैं कि जल्द ही क्रिकेटर लाला अमरनाथ की बायोपिक बनने जा रही है और फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि अभी फिल्म पर पीयूष गुप्ता और नीरज सिंह काम कर रहे हैं और इसके लिए राजू हिरानी को अप्रोच किया गया है।अभिजीत जोशी की भी आ सकती है मूवी


वहीं क्रिकेट पर एक और फिल्म पर अभिजीत जोशी भी काम कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए भी राजकुमार हिरानी को ही अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी राजकुमार हिरानी की ओर से इस फिल्म को लेकर कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी और अजरुद्दीन की बायोपिक बन चुकी है। वहीं सौरव गांगुली ने भी कहा है कि अगर उनकी बायोपिक फिल्म बनती है तो रितिक रोशन को उसमें उनका कैरेक्टर प्ले करना चाहिए। feature@inext.co.inसलमान-आलिया की 'इंशाअल्लाह' बंद होने की नई वजह, 'भाईजान' व प्रियंका की अनबन

Posted By: Vandana Sharma