बड़ी स्क्रीन के 5 बजट फोन, वीडियो देखने वालों के लिए बेहतर ऑप्शन
कानपुर। Oppo A9मूवीज और वीडियोज के दीवानों के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन ओपो ए9 हो सकता है। इसकी डिस्प्ले 6.53 इंच की आईपीएस एलसीडी टच स्क्रीन है। डिस्प्ले का रिजाॅल्यूशन 1080x2340 पिक्सलहै। बड़ी स्क्रीन होने से इसमें मूवी, गेमिंग और तस्वीरों के साथ वीडियो काॅलिंग करना काफी सहज है। फोन 9.0 एंड्राइड वर्जन पर काम करता है जिसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर है। इसके 4 कोर 2.1 गीगाहर्ट्ज और दूसरे 4 कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज के हैं। प्रोसेसर के दमदार होने की वजह से ये गेमिंग के वक्त स्मूथ चलेगा। 4 से 6 जीबी इसकी रैम है और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है। फोन दो बैक कैमरों से लैस है एक 16 मेगापिक्स्ल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 4020mAh की दमदार बैटरी है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो वो सिर्फ 16, 599 रुपये है।
इस फोन का डिस्प्ले 7.0 इंच टीएफटी टच स्क्रीन है। इसका रिजाॅल्यूशन 800x1280 पिक्सल्स है। फोन 5.1 लाॅलीपाॅप एंड्राइड वर्जन पर चलता है। इसमें स्प्रेडट्रम एससी 8830 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हैं जिसकी क्षमता 1.5 गीगाहर्ट्ज है। वहीं 1.5 जीबी रैम के साथ इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। एक्सटर्नल मैमोरी लगा कर फोन की स्टोरेज 256 जीबी तक एक्सटेंड भी की जा सकती है। इसका सेल्फी कैमरा 2 मेगापिक्सल और बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इन फीचर्स के अलावा फोन की 4000mAh की धांसू बैटरी है। ये फोन ऑनलाइन सिर्फ 16000 रुपये में अवेलेबल है।
फोन में आईपीएस एलसीडी टच स्क्रीन लगी है। 6.98 इंच के साथ 720x1280 रिजाल्यूशन का डिस्प्ले है। फोन 5.1 लाॅलीपाॅप एंड्राइड वर्जन पर चलता है जिसमें क्वालकाॅम एमएसएम8916 स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है। 306 एडरेनो गेमिंग प्रोसेसर के साथ इसकी क्षमता 1.2 गीगाहर्ट्ज है। फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में 4250mAh की धासूं बैटरी भी दी गई है। इसकी कीमत एप्रोक्स 14 हजार रुपये है।