यूं तो आजकल सभी एंड्राएड यूजर्स अपनी फोन स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले होने वाले तमाम फुल स्‍क्रीन ऐड देखते ही होंगे लेकिन क्रॉस पर क्लि‍क करके उन्‍हें आसानी से बंद किया जा सकता है लेकिन अगर फोन स्‍क्रीन पर दिखने वाला ऐड डिसेबल नहीं हो रहा है। या कहें कि वो बंद नहीं हो रहा है तो जान लीजिए कि आपके फोन की कभी भी बैंड बज सकती है क्‍योंकि ये Adware यानि एक तरह का वायरस है जो आपके स्‍मार्टफोन को खासा नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए आगे लिस्‍ट में दी गई ऐप्‍स को जरूर अनइंस्‍टॉल कर दें।

Cybersecurity software company Check Point ने दुनिया भर में पॉपुलर 22 ऐसी यूटीलिटी ऐप्स की लिस्ट जारी की है, जो ऐडवेयर से इंफेक्टेड हैं और ये ऐप अब तक करीब 75 लाख बार डाउनलोड किए जा चुके हैं। तो जरा फटाफट जान लीजिए वो 10 पॉपुलर लेकिन खतरनाक ऐप्स के बारे में, तो सबसे ज्यादा लोगों के फोन पर मौजूद हैं। जिन्हें आपको अपने फोन से तुंरत अनइंस्टॉल करना चाहिए।

 

 Realtime Booster - इस ऐप को करीब 50,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आपके फोन में भी ये ऐप मौजूद है तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दीजिए।

 

Realtime Cleaner - करीब 50,000 डाउनलोड्स के साथ ये ऐप तमाम फोन्स को खराब करने को तैयार है।

 Call Recorder Pro - 500,000 डाउनलोड्स के साथ यह ऐप कई लाख फोन्स को नुकसान पहुंचा सकती है।


 कान में मोबाइल या इयरफोन नहीं, सिर्फ उंगली लगाकर होगी कॉलिंग, ये है तरीका


Cool Flashlight - स्मार्टफोन की टॉर्च लाइट को और भी चमकदार बनाने के लिए करीब 50 हजार लोग इस ऐप को इंस्टॉल कर चुके हैं।


 अब हाथ नहीं, दिमाग के सिग्नल से चलेगी आपकी कार! इस कंपनी ने लॉन्च की चौंकाने वाली टेक्नोलॉजी


 Brightest Flashlight - यह ऐप भी करीब 50 हजार बार डाउनलोड की जा चुकी है, लेकिन आप इसे जरूर अनइंस्टॉल कर दें।


Posted By: Chandramohan Mishra