क्या कभी आप किसी गुफा में रहने के बारे में सोच सकते हैं। वही पत्थर की दीवारें चारों ओर फैला हुआ अंधेरा नीरस सा माहौल। आज के समय में ऐसे माहौल में रहने के बारे में आप सोच भी नहीं सकते। वजह है कि हम सब ही आदी हो चुके हैं आराम पसंद जीवन के। सोने के लिए मुलायम बिस्तर चारों ओर बिखरी हुई रोशनी इस्तेमाल के लिए भरपूर पानी और हवा भी। अब आज की इस मॉर्डन लाइफ में भला कौन सोचे गुफा में रहने के बारे में। अरे ये क्या। ये कैसी गुफा है। इसके अंदर तो सबकुछ अपने घ्ार जैसा आरामदायक है। आपको भी देखनी है ये मॉर्डन गुफा! आइए देखें।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Sun, 02 Oct 2016 11:05 AM (IST)
गुफा से फैंसी होटल में बदलने के बाद इसको नाम दिया गया है 'ला डिमोरा डी मेटेलो' का। इस गुफा को होटल का फैंसी लुक दिया है भाई-बहन की आर्किटेक्ट टीम ने। ये भाई-बहन हैं अलफ्रेडो और मारिना। यहां आने के बाद अलरेडो और मरीना ने एक चैलेंज लिया। ये चैलेंज था यहां मौजूद गुफाओं को होटल के कमरों में बदलने का। एक ऐसा होटल बनाने का, जिसमें लोग आराम से रह सकें। होटल की पूरी बिल्डिंग करीब 3,200 स्क्वायर फीट पर बनी हुई है। इसके अंदर हर एक कमरे को अच्छा-खास स्पेस दिया गया है। कोई भी एरिया यहां ऐसा नहीं है, जो आपको कंजेस्टेड लगेगा।
सिर्फ यही नहीं आपको यहां अपने कई पसंदीदा फीचर्स भी मिलेंगे। जैसे शीशे की स्टेयर्स, बड़े और आरामदायक बेड, बाथ टब समेत और भी बहुत कुछ। हां, गुफाओं की नैचुरालिटी को बरकरार रखने की भी पूरी कोशिश की गई है। इसके लिए गुफाओं की दीवारों को जैसे का तैसा रखा गया है। हां, अगर आपको कहीं, कभी घुटन का अहसास होने लगे, तो आप खुली हवा के लिए यहां के टैरेस पर भी जा सकते हैं।
Weird News
inextlive from
Odd News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma