विराट को कप्तानी से हटाने की खबर सुन हैरत में पड़ा पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा- कोहली के साथ हो रहा खेल
नई दिल्ली (आईएएनएस)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बतौर कप्तान भविष्य क्या होगा। इस पर चर्चा होने लगी है। टी-20 वर्ल्डकप के बाद विराट से कप्तानी लेकर रोहित को सौंपने की खबरें आ रही हैं। यही नहीं इस फैसले के पीछे विराट का पिछला रिकाॅर्ड है जो भारत को आईसीसी ट्राॅफी नहीं दिला पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि बीसीसीआई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान विराट कोहली के कुछ फैसलों से नाखुश था।
कप्तानी पर बात करने का सही समय नहीं
विराट को कप्तानी से हटाए जाने की खबरों के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि भारतीय कप्तान के साथ डर्टी गेम चल रहा है। बट हाल ही में एक समाचार रिपोर्ट का जवाब दे रहे थे जिसमें यह भी दावा किया गया था कि अगर टीम इंडिया आईसीसी विश्व टी 20 में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहती है तो विराट से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दे दी जाएगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि इंग्लैंड में एक सफल टेस्ट श्रृंखला और एक महत्वपूर्ण टी 20 विश्व कप के साथ, यह कप्तानी की बहस को तेज करने का समय नहीं है।
विराट पर मनमानी करने का आरोप
बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "क्या आप इस खबर का समय देख रहे हैं? मुझे कोई समस्या नहीं है। बोर्ड क्या सोचता है, यह उनके अपने मूल्यांकन के बारे में है कि कौन उनके क्रिकेट को आगे ले जा सकता है। मगर विराट की कप्तानी की चर्चा करने का यह उचित समय नहीं है। उन्होंने (विराट) ने हाल ही में इंग्लैंड में एक श्रृंखला खेली, अपनी टीम का नेतृत्व वास्तव में अच्छी तरह से किया, उनकी टीम के चयन के लिए उनकी आलोचना की जा रही थी, लेकिन वह लगातार अपनी टीम का समर्थन कर रहे हैं और बदले में टीम अच्छा भी कर रही है।'
बट ने रोहित की भी प्रशंसा की
पूर्व पाक खिलाड़ी ने आगे कहा, 'भारतीय टीम हर फाॅर्मेट में टाॅप पर है और विश्व कप ठीक सामने है, इसलिए मीडिया में इस तरह की खबरें एक गंदे खेल के अलावा और कुछ नहीं हैं।" कोहली और रोहित द्वारा जीती गई सफेद गेंद की ट्रॉफी की तुलना करने के बारे में पूछे जाने पर, बट ने कहा, "मैंने यह पहले भी कहा है, रोहित शर्मा बहुत अच्छे कप्तान हैं, बहुत सफल हैं, लेकिन यह इन चीजों के बारे में बात करने का समय नहीं है। ट्राफियां मायने रखती हैं, मैं सहमत हूं लेकिन प्रतिशत देखें उसने जितने खेल जीते हैं और दुनिया भर में वह कितने सफल रहे हैं। मुझे लगता है कि यह समय नहीं है और उस आदमी ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा किया है।'