थियेटर ऑनर्स ने 'भावेश जोशी' के सभी शो किए कैंसल, 'वीरे दी वेडिंग' अब भी मचा रही धमाल
थियेटर ऑनर्स ने बंद किए 'भावेश जोशी' के शो
features@inext।co।in
KANPUR : हर्षवर्धन कपूर स्टारर फिल्म 'भावेश जोशी' के बॉक्स-ऑफिस पर धड़ाम हो जाने के बाद अब थिएटर ऑनर्स ने भी इसका साथ छोड़ दिया है। खबर है कि सिनेमा ओनर्स ने भावेश जोशी के शो कैंसिल करके उसकी जगह 'वीरे दी वेडिंग' को शोज अलॉट कर दिए हैं। इंटरेस्टिंग बात ये है कि हर्षवर्धन और सोनम कपूर सगे भाई-बहन हैं और जहां एक की फिल्म को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया, वहीं दूसरे की फिल्म खूब धूम मचा रही है।
A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on May 31, 2018 at 10:15pm PDT
वीरे दी वेडिंग की अब तक की कमाई
जहां सोनम की 'वीरे दी वेडिंग' ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया वहीं भावेश जोशी सुपरहीरो पहले तीन दिनों में सिर्फ एक करोड़ रुपए ही कमा पाई। अब सुनने में आ रहा है कि 'वीरों' की पॉपुलैरिटी को देखते हुए थिएटर ऑनर्स ने 'भावेश जोशी' को बाय कह दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो भावेश जोशी जो देश में करीब 100 स्क्रींस पर रिलीज हुई थी कि थिएटर्स में अवेलेबिलिटी करीब 30 से 40 परसेंट कम हो गई है।
ये था फिल्म मेकर्स का गलत डिसीजन
एक लीडिंग मल्टीप्लेक्स के ऑफिशियल ने बताया कि उनके यहां 'भावेश जोशी' के मॉर्निंग शोज कैंसिल किए गए हैं क्योंकि उसमें बहुत ही कम ऑडियंस आ रही थी। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट अमोद मेहरा का कहना है कि 'वीरे दी वेडिंग' के साथ 'भावेश जोशी' को रिलीज करना ही अपने आप में एक सही डिसीजन नहीं था। वहीं 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण', 'राजी' और 'डेडपूल 2' अभी भी सही चल रही हैं।
इस शख्स के सामने आते ही एकता कपूर की बोलती हो जाती है बंद, जानें कौन है वो
'वीरे दी वेडिंग' के बाद करीना अगली फिल्म शाहरुख या अक्षय किसके साथ करेंगी, जानें यहां