दुनिया के सबसे बुजुर्ग इंसान की बात की जाए तो इटली में रहने वाली एम्मा मोरानो का नाम सबसे पहले आता है। एम्मा दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला हैं जिन्होंने हाल ही में अपना 117वां बर्थडे मनाया है। एम्मा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। तो आइए जानें आखिर उनकी इतनी लंबी जिंदगी का क्या है राज...
रोजाना दो कच्चे अंडे खाती हैंअपनी लंबी उम्र के बारे में एम्मा बताती हैं कि, कई साल पहले वह चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गईं थीं। डॉक्टर ने उन्हें रोजाना दो कच्चे अंडे खाने की सलाह दी। जिसको वह अभी तक फॉलो करती हैं।घर पर करवाती हैं इलाजएम्मा ने अपने 117th birthday में केक तक नहीं खाया। इस बारे में एम्मा ने बताया कि पिछले बार उन्होंने केक खाया था लेकिन उसके बाद तबीयत खराब हो गई थी। यही नहीं एम्मा को एक बार bronchitis हो गया था। लेकिन उन्होंने अपना इलाज घर पर भी करवाया। ज्यादातर समय सोती रहती हैं एम्मा
एम्मा दिमाग से तो काफी तेज हैं। लेकिन इतनी उम्र होने के बाद उनको सुनाई कम देने लगा है। इसके साथ ही उनको ज्यादा बोलने में भी दिक्कत आती है। घर पर रहते हुए वह ज्यादा देर तक टीवी भी नहीं देख पाती। एम्मा की देखभाल कर रहे डॉक्टर की मानें तो वह ज्यादातर समय सोने में गुजारती हैं।Weird News inextlive from Odd News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari