T20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम बन जाएगी मालामाल, इनाम में मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
दुबई (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत होने में बस 15 दिन का वक्त बचा है। उससे पहले आईसीसी ने ट्राॅफी जीतने वाली टीम को मिलने वाली इनाम की घोषणा कर दी है। आगामी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप का विजेता 16 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि घर ले जाएगा। इंडियन करेंसी की बात करें तो यह पुरस्कार राशि 13 करोड़ रुपये होगी।
जानें उप विजेता को मिलेंगे कितने रुपयेआईसीसी ने एक बयान में कहा कि उपविजेता टीम को विजेता टीम के पुरस्कार की आधी राशि मिलेगी। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के अंत में, सेमीफाइनल हारने वाली प्रत्येक टीम को 400,000 अमेरीकी डालर मिलेंगे। बता दें सेमीफाइल में सभी टीमों को मिलाकर कुल 5.6 मिलियन अमरीकी डालर पुरस्कार राशि बांटी जाएगी।
सुपर 12 में बांटे जाएंगे इतने रुपये
सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीमों को प्रत्येक को 70,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। ICC ने कहा, "पिछले साल की तरह ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 में, सुपर 12 चरण में 30 खेलों में से प्रत्येक में एक जीत की कीमत 40,000 अमेरिकी डॉलर होगी।" पहले दौर में किसी भी जीत के लिए, 40,000 अमरीकी डालर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिसमें 12 मैचों में 480,000 अमरीकी डालर की राशि होगी। पहले दौर में बाहर होने वाली चार टीमों को प्रत्येक को 40,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
सुपर 12 चरण में सीधे जगह बनाने वाली आठ टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं। अन्य आठ टीमें- ग्रुप ए में नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई और ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे को चार-चार के दो समूहों में विभाजित किया गया है और पहले दौर में खेलेंगे।