दुनिया के सबसे शक्‍ितशाली देशो में शुमार अमेरिका के लिए साल 2016 काफी यादगार रहने वाला है। इसी साल अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव हुए जिसमें डोनाल्‍ड ट्रंप को जीत मिली। वहीं राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल की उल्‍टी गिनती शुरु कर दी। ओबामा कई बड़े और अहम फैसलों के लिए जाने जाएंगे साथ ही उन्‍होंने अन्‍य अमीरीकी राष्‍ट्रपतियों की तरह एक तेजतर्रार राष्‍ट्रपति की भूमिका भी निभाई। इसका ताजा उदाहरण है अमेरिका द्वारा अन्‍य देशों में की गई बमबारी....तो आइए आपको बताते हैं 2016 में अमेरिका ने कहां और कितने बम गिराए....



इराक :
इराक और अमेरिका के बीच चल रही लड़ाई को कई साल हो गए। यह सिलसिला 2016 में भी बदस्तूर जारी रहा। अमेरिका ने यहां पर काफी ज्यादा एयरस्ट्राईक की। रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका ने इराक में कुल 12,095 बम गिराए।

अफगानिस्तान :
इराक और सीरिया के अलावा एक और मुस्लिम देश अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने तबाही मचाई। यहां पर अमेरिका ने 2016 में कुल 1,337 बम गिराए जोकि 2015 के आंकड़ों से तकरीबन एक हजार ज्यादा है।


यमन :
खाड़ी देश यमन जिसका अमेरिका से कोई लेना-देना नहीं। इसके बावजूद अमेरिकी सेना ने यहां 34 बार बम बरसा ही दिए।

पाकिस्तान :
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान जो एक समय अमेरिका के भरोसे चलता था। यहां पर भी अमेरिकी सेना ने तीन बार बमबारी की।
Source : trueactivist.com

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari