आसमान से 2016 में अमरीका ने गिराए इतने बम
इराक :
इराक और अमेरिका के बीच चल रही लड़ाई को कई साल हो गए। यह सिलसिला 2016 में भी बदस्तूर जारी रहा। अमेरिका ने यहां पर काफी ज्यादा एयरस्ट्राईक की। रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका ने इराक में कुल 12,095 बम गिराए।
अफगानिस्तान :
इराक और सीरिया के अलावा एक और मुस्लिम देश अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने तबाही मचाई। यहां पर अमेरिका ने 2016 में कुल 1,337 बम गिराए जोकि 2015 के आंकड़ों से तकरीबन एक हजार ज्यादा है।
यमन :
खाड़ी देश यमन जिसका अमेरिका से कोई लेना-देना नहीं। इसके बावजूद अमेरिकी सेना ने यहां 34 बार बम बरसा ही दिए।
पाकिस्तान :
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान जो एक समय अमेरिका के भरोसे चलता था। यहां पर भी अमेरिकी सेना ने तीन बार बमबारी की।
Source : trueactivist.com