विरोध का कारण स्टेट पालिटिक्‍स में मौजूद कंजरवेटिज्म को कम करना है. फंडामेंटलिस्ट्स डॉमिनेशन से निराश लोगों को आर्गनाइज करने के लिए किया गया ये प्रोटेस्ट.


विरोध प्रदर्शनों के भी अपने अनोखे तरीके हैं. कोई गांधी की तरह शान्ति से बैठ कर प्रदर्शन करता है तो कोई पुलिस प्रशासन पर पत्थर फेंक कर. मगर अमेरिका की साल्ट लेक सिटी में जो प्रदर्शन हुआ वह इस सब से अलग था.  पिछले दिनों वहां पुराने पड़ चुके नियमों से परेशान होकर लोगों ने सॉल्ट लेक सिटी में अनोखे तरीके से विरोध का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के लिये हजारों की संख्या  में लोग अंडरवियर पहनकर सड़कों पर उतर आए. इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में लगभग 3000 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें महिलाएं व पुरुष दोनों ही शामिल थे. आर्गनाइजर्स की मानें तो विरोध का कारण स्टेट पालिटिक्स में मौजूद कंजरवेटिज्म को कम करना है. फंडामेंटलिस्ट्स डॉमिनेशन से निराश लोगों को आर्गनाइज करने के लिए इस तरह का विरोध जरूरी था.  
प्रोटेस्ट में शामिल लोगों का कहना है कि यूटा के पुराने पड़ चुके नियमों में बदलाव के लिए वे लोग यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard