दक्षिणी बोलीविया के बीचों-बीच बना है ये ट्रेनों का कब्रिस्तान। इस कब्रिस्तान में आपको ब्रिटिश काल के स्टीम लोकोमोटिव्स इंजन के अस्थिपिंजर देखने को मिल जाएंगे। यहां खड़े पुरानी ट्रेनों की जंग खाई बोगियां और उनके इंजनों को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। चौंकेंगे इनके टूटे-फूटे रूप को लेकर नहीं बल्कि इस जगह और इनकी खूबसूरती को देखकर। आइए देखें ट्रेनों के इस कब्रिस्तान के खूबसूरत नजारों को इन तस्वीरों में...।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Sun, 06 Nov 2016 03:16 PM (IST)
इस जगह को वहां के लोग 'Cementerio de Trenes' नाम से जानते हैं। इन सबको यहां 1.86 मील पर फैली साउथ ईस्ट की यूआनी से बोलीविया जाने वाली बेकार ट्रैक पर सजाकर रखा गया है। फोटोग्राफर क्रिस कहते हैं कि 19वीं शताब्दी में ज्यादातर भाप के इंजनों को ब्रिटेन से मंगवाया गया था। बता दें कि बोलिविया में हवाओं में भी नमक का अहसास होता है। इसने इन ट्रेनों की बॉडी को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इसको देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां पर आते हैं। ये इतने खूबसूरत हैं कि लोग इनकी फोटो क्लिक किए बिना तो रह ही नहीं सकते।Weird Newsinextlive fromOdd News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma