वर्ल्ड कप की आज से आखिरी तैयारी शुरू
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये आखिरी वनडे सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। भारतीय टीम पहले मैच में केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगी. राहुल ने एशिया कप से लंबे समय बाद वापसी की है और शुरुआती दोनों वनडे में उनके हाथ में ही टीम की कमान होगी। भारत को इस सीरीज के जरिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार करने में मदद मिलेगी।
श्रेयस अय्यर मिला जुला प्रदर्शन करते रहे हैं. लेकिन टीम में स्थायी तौर पर अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. वहीं, आर अश्विन की वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम में वापसी है। दोनों ही खिलाडिय़ों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। सीरीज के पहले दो मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव जैसे खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ की इस सीरीज से वापसी होगी. ये तीनों चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। ग्लेन मैक्सवेल भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
भारत :
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा। आमने-सामने 146 वनडे मैच खेले गए हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 82 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है 54 मैच में भारत को जीत मिली है कहां होगा मैच: आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली
मैच टाइम: टॉस दोपहर 1 बजे और मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू
कहां देख सकेंगे मैच: इस सीरीज के पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोट्र्स 18 चैनल पर किया जाएगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर की जाएगी जहां पर फैंस इसे फ्री में देख सकते हैं।