2017 में लॉन्च होने वाली ये 10 बाइकें आपको देंगी राइड का अलग ही मजा
2017 सुजुकी वैन वैन 200
इस बाइक का लुक आपको 1970 की याद दिला देगा। हालांकि इस बाइक में आप ज्यादा पावर की अपेक्षा बिल्कुल मत करिएगा। कारण है कि इसमें आपको सिर्फ 199बब सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। अब क्योंकि इसका वजन 282 पाउंड है, इसलिए इसपर सफर का मजा आपके लिए दोगुना होगा। दरअसल इसको बनाया ही गया है चौड़ी और बड़ी सीट पर एक आरामदायक सफर के लिए। हां, ये जरूर है कि लंबे सफर के लिए इसमें आपको ज्यादा फ्यूल की जरूरत पड़ेगी। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है।
2017 Honda CBR500R
हॉन्डा की बाइक्स आमतौर पर भी लोगों की पहली पसंद में शुमार होती है। सॉलिड हैंडलिंग, बेहतरीन साइज और अपेक्षाकृत कम कीमत पर हॉन्डा की ये बाइक भी आपको पसंद आने वाली है। बाइक पर आपको 471cc इंजन मिलेगा। इसके साथ ही इसका सस्पेंसन बेहद आरामदायक है। आप भी अगर नई स्टाइल और लुक के फैन हैं, तो ये बाइक भी आपके लिए नंबर वन पर होगी। इसकी कीमत 4 लाख रुपये के करीब बताई गई है।
2017 Victory Octane
विक्टरी की बाइक्स में वैसे भी हर बार कुछ खास बदलाव नहीं होता। इस बार आने वाले बाइक के इस नए मॉडल में हल्का सा मैकेनिकल मेकअप जरूर किया गया है। वैसे ऐसा होना कुछ बुरा भी नहीं है। कारण है कि इसकी मॉडल्स को राइडर्स ऐसे भी पसंद करते हैं। उनमें कुछ बड़े बदलावों की जरूरत नहीं है। ये 1200 लिक्विड कूल्ड वी-ट्विन मॉडिफाइड वर्जन है। ये बाइक 104 हॉर्सपावर की है। इसकी कीमत 6 लाख के आसपास बताई गई है।
2017 Moto Guzzi V7 Stone II
गौर करिए बाइक के नाम के आखिर में ।। लगा है। कहने का मतलब साफ है कि जो खासियत आपको नई V7 बाइक में मिली थीं। इस बार उनके कुछ इजाफा जरूर होगा। बाइक में आपको आधी इंच नीचली सीट और बेहतर इंजन मिलेगा। इंजन की बात करें तो ये 750cc का होगा। इसपर आपको पिछली 5 को बदलकर 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। बाइक की स्पीड को देखते हुए आपको इसमें बेहतर हॉसपावर मिलेगा। ये कोई स्पोर्ट्सबाइक नहीं है। इसके बावजूद राइड में ये आपको कुछ वैसा ही सुख देगी। इसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई गई है।
2017 BMW G310R
केटीएम ड्यूक 390 को बीएमडब्ल्यू जी 310 आर से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। यह बीएमडब्ल्यू-टीवीएस पार्टनरशिप में आने वाली पहली बाइक होगी। इसमें 313 सीसी सिंगल सिलिंडर, लिक्विल कूल्ड, 4 वॉल्व पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 34 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क देगा। बाइक की कीमत 1.8 लाख से 2 लाख रुपये तक हो सकती है।