Oscars 2018 : बेस्ट फिल्म बनी ‘द शेप ऑफ वॉटर’, डायरेक्टर को यूं आया था आइडिया
1. फिल्म द शेप ऑफ वॉटर के डायरेक्ट गिलियेरमो देल तोरो ने फिल्म बनाने की शुरुआत 2011 से ही कर दी थी। उन्हें इस फिल्म पर काम करने का आइडिया ब्रेक फास्ट करते वक्त आया था। 2. पहले फिल्म को ब्लैक एंड वाह्इट में शूट करने का प्लान था पर बजट की वजह से इसे कलर में शूट किया गया। दरअसल फिल्म मेकर्स इस पिक्चर को ब्लैक एंड वाह्इट में बनाना चाहते थे पर इसके लिए लगभग 16.5 मिलियन डॉलर लग रहे थे जबकी कलर शूट के लिए लगभग 19.5 मिलियन डॉलर लग रहे थे।
6. फिल्म में पानी के अंदर रहने वाले जीव की एक्टिंग करने वाले डग जॉन्स ने गिलियेरमो की कई फल्मों में काम किया है। डग ने गिलियेरमो की फिल्म मिमिक , क्रिमसन पीक और हेलबॉय जैसी फिल्मों में काम किया है।
9. फिल्म ने न सिर्फ गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड बल्कि 2018 के कई अवॉर्ड शोज में अपना नाम रोशन किया। 2018 में जितने भी अवॉर्ड शो हुए हैं लगभग हर अवॉर्ड फिल्म ने अपने नाम किया है।10. सभी अवॉर्ड्स में से सबसे ज्यादा यादगार अवॉर्ड फिल्म के लिए गोल्डन लायन अवॉर्ड है। ये वेनिस फिल्म फेस्टिवल का सबसे प्रेस्टीजियस अवार्ड है। ऐसा पहली बार हुआ है की कोई मैक्सीकन डायरेक्टर ने ये अवॉर्ड जीता हो।