अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में आईएसआईएस के साथ लड़ाई में तात्‍कालिक उपलब्धि की गुंजाइश नही है. उन्‍हानें कहा कि यह एक लंबी लड़ाई है.


ISIS के साथ लंबा होगा संघर्षअमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आईएसआईएस के बढ़ते हुए खतरे और संघर्ष के बारे में कहा कि यह एक लंबे समय तक चलने वाला अभियान है. उन्होंनें कहा कि इस अभियान में तत्काल किसी अचीवमेंट की गुंजाइश नही है. वह अमेरिका के मेरीलैंड मे जॉइंट बेस एंड्रज में गठबंधन आर्मी ऑफिशियल्स से बात कर रहे थे. कमजोर पड़ सकता है अभियान


प्रैसीडेंट ओबामा ने कहा कि आईएसआईएस के साथ लंबे संघर्ष में समय-समय पर कुछ झटके भी लग सकते हैं. गौरतलब है कि बराक ओबामा ने यह बात ऐसे समय में कही है जब अमेरिकी प्रयासों के विफल होने की खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से अमेरिका ने फ्रांस समेत कई देशों के साथ मिलकर आईएसआईएस के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए हैं. इन हमलों में आईएसआईएस को अच्छा-खासा नुकसान होने की भी उम्मीद है. लेकिन इसके बावजूद आईएसआईएस ने सीरिया के कई इलाकों में अपना कब्जा जमाया है. सेना के ट्रैनिंग कैंप पर कब्जा

आईएसआईएस ने हाल ही वेस्टर्न इराक में इराकी सेना के एक ट्रैनिंग कैंप पर हमला करके कब्जा जमा लिया है. इसके बाद आईएसआईएस ने बगदाद से सटे हुए शहरों में बम विस्फोट भी किए हैं. इसलिए यह चिंता बढ़ती जा रही है कि बराक ओबामा की योजना सफल नही हो रही है. हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बारे में कहा कि कुछ बुरी खबरों के बावजूद आईएस के खिलाफ प्रेसीडेंट का प्लान सक्सेसफुल हो रहा है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra